Movie prime

cheapest bike : 70 हजार से  भी कम कीमत में बिक रही धांसू बाइकें, देंगी जबरदस्त माइलेज

Bike Under 70000  अगर आप अपने डेली यूज के लिए बाइक(Top best bikes) खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट बेहद कम हैं ये खबर हम आपके लिए ही लाएं हैं। आज हम उन शानदार बाइकों की जानकारी आपको बताने वाले जो आपके बजट के हिसाब से सही साबित होगी। माइलेज के मामले में भी यह बाइक आपको निराश होने का मौका नहीं देगी।  आइए जानते हैं इन बाइकों की कीमत और फीचर की पूरी डिटेल खबर में। 

 
cheapest bike : 70 हजार से  भी कम कीमत में बिक रही धांसू बाइकें, देंगी जबरदस्त माइलेज

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : आप अगर डेली यूज के लिए बेहतर बाइक(Top 100cc bikes in India) की तलाश कर रहे हैं तो यहां सबसे पहले कीमत की बात सामने आती है। ऐसे में आप भी कम कीमत में अच्छी माइलेज वाली खरीदना चाहते हैं। हम आपके लिए बेस्ट बाइकों की जानकारी सामने लेकर आएं है। यह बाइकें आपको कम कीमत में बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी। बाइकों की लुक और फीचर भी बेहद कमाल के हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी बाइक लिस्ट में शामिल है। 

 

 

 

 


Hero HF 100 की कीमत


अगर आप हीरो की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह बाइक कम कीमत (Hero HF 100 ke rate)में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। हीरो की ये सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है। इस बाइक में  97.2 cc का  हेवी इंजन लगा हुआ आपको मिल जाता है। जो कि 8.02 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  कंपनी का कहना है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है।  Hero HF 100 को आप 59,018 रुपये  की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते है। इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। 

Bajaj CT 100 का दमदार इंजन


Bajaj CT 100 की एक्स-शोरूम कीमत 62,265 रुपये है। बजाज सिटी 100 बाइक में आपको 99.27 cc का इंजन देखने को मिल जाता है, जो 7.79 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.34 Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।  ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है। मौसम चाहे कैसा भी हो इस बाइक का इंजन (Bajaj CT 100  ka engine)आपको निराश होने का मौका नहीं देगा।

 


TVS Sport की जबरदस्त माइलेज 


कम कीमत में बाइक खरीदना चाहत है टीवीएस की ये बाइक आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। यह बाइक देश की बिकने वाली बाइकों में से सबसे सस्ती बाइक है।  इस बाइक में आपको 109.7 cc का दमदार इंजन भी दिया जा रहा है। जो 8.19 PS की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। इस धांसू बाइक की माइलेज के बारे में बात करते हैं तो यह बाइक आपको  एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत (TVS Sport  ki keemat) लगभग  59,881 रुपये है। 

Bajaj Platina 100 की कीमत 


अब बात आती है Bajaj Platina 100 की बजाज की ये बाइक बेहतरीन माइलेज देती है, कंपनी की तरफ से इस बाइक में  102 cc का पावरफुल  इंजन दिया  गया है, जो 7.79 bhp का मैक्सिमम पावर और 8.34 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है।  ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 72 kmpl तक की दूरी तय करने में मददगार है।  Bajaj Platina को आप  68,262 रुपये की कीमत (Bajaj Platina 100 price rate)  में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बाइक का माइलेज आपके चलाने के तरीके और सड़क पर डिपेंड करता है, माइलेज के मामले में सभी बाइकों  का अलग-अलग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।