Movie prime

Cheapest Bikes : 80,000 रुपये में ये हैं सबसे सस्ती ABS वाली बाइक्स, माइलेज देंगी 70km के पार

Best ABS Bikes :  वैसे तो भारतीय बाजार में कम दाम में आपके लिए कई धांसू बाइक मौजूद है, लेकिन भारतीय बाजारो में सबसे अधिक बिक्री ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की होती हैं। ऐसे में  हम आपको बता दें कि बजाज की प्लेटिना देश की सबसे सस्ती बाइक है जिसमें सबसे ज्यादा सेफ्टी मिलती है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Cheapest Bikes : 80,000 रुपये में ये हैं सबसे सस्ती ABS वाली बाइक्स, माइलेज देंगी 70km के पार

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  आज के बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए हर कोई चाहता है कि उसकी बाइक ज्यादा माइलेज दे।ऐसे में अगर आप भी नई बाइक(Cheapest bikes with ABS) खरीदने की सोच रहे हैं तो माइलेज की जानकारी जरूरी होनी चाहिए। बता दें कि(cheapest ABS bikes) सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपनी 110cc इंजन वाली बाइक प्लेटिना में ABS सिस्टम दे दिया। 

 


Bajaj Platina 110 की कीमत


बता दें कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) होने से बाइक अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलती नहीं है और एक्सीडेंट का खतरा कम हो जाता है। Bajaj Platina की शोरूम में कीमत 80,000 रुपये रखी गई हैं।110cc बाइक सेगमेंट में बजाज ऑटो की प्लेटिना एक शानदार बाइक है(best mileage bikes)। भारतीय घरों में इस बाइक ने लम्बे समय से अपनी जगह बनाई हुई है


Bajaj Platina 110 के फीचर्स

 

अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें सिंगल-एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) यूनिट लगी है। इस बाइक में 115।45cc का इंजन लगा है, जो 8।6 ps की पावर और 9।81Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रिपोर्ट के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक(best bikes under 1 Lakh) 70km की माइलेज देती है। इस बाइक में अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Bajaj Pulsar की कीमत


बता दें कि बजाज प्लेटिना के बाद पल्सर 150 दूसरी सबसे सस्ती बाइक है जो (India’s cheapest ABS bikes)एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इसका  डिजाइन स्पोर्टी है। इस बाइक की कीमत भारतीय शोरूम में 1।10 लाख रुपये हैं। इसमें 150cc का इंजन लगा है जो 14PS की पावर देता है।