Cheapest 7 seater cars : ये देश की सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर कार, माइलेज भी जबरदस्त

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत देश में 7 सीटर कारों की डिमांड (Cheapest 7 seater Family cars) काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे क्या आप भी नयी कार खरीदना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए एक दम सही हो सकता है। मार्केट में एक से बढ़कर एक कार की जबरदस्त एंट्री हो रही है। इन कार में आपको कम कीमत में दमदार इंजन मिल सकता है। साथ ही ये आपकी फैमली के लिए एक दम परफैक्ट हो सकती है। इस कार में परीवार के कई लोग एक साथ बैठकर सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन कार की कीमत कितनी हो सकती है।
Renault Triber कार का स्पेज
कंपनी ने हाल ही में अपनी धांसू Renault Triber को अपडेट कर मार्केट में लॉन्च (Renault Triber lunch in india) कर दिया है। यह एक 7 सीटर फैमिली कार है। इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ कर सफर कर सकते हैं। इसके बूट में आपको बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिलेगा। नई Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन आपको कम कीमत में मिल रहा है। कार का इंजन 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क पैदा करता है।
कार की कीमत
वहीं ये कार आपको यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस मिल रही है। ट्राइबर की माइलेज के बारे में बात करते हैं तो ये कार 20 kmpl की माइलेज (Renault Triber ki mailege) ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी जा रही है। कंपनी की इस कार में आप लोगों को 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसमें आपको कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट करने का फीचर मिल रहा है। इस कार को आप 6.09 लाख रुपये से शुरूआती कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Maruti Suzuki Eeco के रेट
मारुति सुजुकी ईको को आप 5.44 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (Maruti Suzuki Eeco ki keemat) पर खरीद कर अपना बना सकते हैं ये एक वैल्यू फॉर मनी 7 सीटर कार है। इसे आप रफ एंड टफ यूज कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस धाकड़ कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी। लेकिन अब ये आपको 5/7 सीटों के ऑप्शन में कम दाम में मिल रही है। इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क मिलता है। पेट्रोल मोड पर ईको 20kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। पर्सनल और कमर्शियल आप इसका यूज कर सकते हैं। इस कार में आपको कई एडवांस फीचर (Maruti Suzuki Eeco ke features) मिल सकते हैं।
Maruti Ertiga का दमदार इंजन
मारुति सुजुकी अर्टिगा में 7 लोगों के इसमें बैठने की जगह है। सही मायनों में एक बढ़िया फैमिली कार है। इसकी कीमत 8.84 लाख रुपये (Maruti Ertiga ka rate) से शुरू की जाती है। कार की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.5 लीटर की का K-सीरीज डुअल जेट इंजन का यूज किया है जो 101hp की पावर और 136 nm का टॉर्क जेनरेट से काम करता है। इस कार का यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है। इसमें आपको दो पेट्रोल मोड देखने को मिल सकते हैं। Ertiga पेट्रोल के साथ CNG में भी उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20.51kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG पर माइलेज (Maruti Ertiga ki mailege) बढ़कर 26km/kg तक की माइलेज देने में सक्षम होती है। इस कार में आपको कम कीमत में झोल भर के फीचर मिल रहे हैं।