Movie prime

Cheapest 5G Phones : मामूली सी कीमत में मिल रहे तगड़े 5G फोन, फीचर भी कमाल

Best 5G phones in India 2025 : अगर आप भी सस्ता 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन (Cheapest 5G smartphones)की खोज कर के लांए हैं। इन फोन को आप  बड़ी बैटरी और शानदार परफोर्मेंस के साथ मामूली सी कीमत में खरीदने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से धाकड़ फोन में आपको कम कीमत में क्या कुछ नया मिल रहा है। 
 
Cheapest 5G Phones : मामूली सी कीमत में मिल रहे तगड़े 5G फोन, फीचर भी कमाल

Trending khabar tv (ब्यूरो) : नये साल की शुरूआत में मार्केट में एक से बढकर एक स्मार्टफोन(affordable 5G phones under 10k) की एंट्री हो गई है। ऐसे में आप न्यू फोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। अगर आप सस्ता 5जी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं। हम आपके लिए मामूली से दाम में मिलने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।


Motorola G35 5G के फीचर 


मोटोरोला का फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम हैं तो आप इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत (Motorola G35 5G ki keemat)में अपना बना सकते हैं। ये 5जी स्मार्टफोन हैं। इसमें दमदार बैटरी आपको मिल रही है। कम कीमत में इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं।  फोन में5,000 mAh की दमदारी बैटरी है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरा दिन खत्म होने का नाम नहीं लेती । अगर आप इस फोन को डेली यूज के लिए भी खरीदते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप 9,999 में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन में खास स्टॉक Android, , 120Hz रिफ्रेश रेट FHD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स (Motorola G35 5G specifications)मिल रहे हैं। 

 

Redmi 13C 5G की दमदार बैटरी 

रेडमी स्मार्टफोन भी आपको 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। अगर आप किसी भी नेटवर्क पर चलने वाला 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। कम कीमत मे इसमें आपको ढेरो फीचर (Redmi A4 5G price and features)मिल रहे हैं। इसमें आपको जबरदस्त बैटरी मिल रही है। Redmi 13C 5G बेस्ट हो सकता है, जिसमें SA और NSA 5G दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें पहले दो फोन्स से बेहतर 90Hz HD+ की शानदार स्क्रीन मिल रही है। लेकिन डिवाइस MediaTek Dimensity 6100+ SoC से लैस है । इसमें  4 GB RAM है। और साथ ही ये फोन  128 GB के स्टोरेज के साथ बेहद  कम कीमत में बेचा जा रहा है। इसे आप अभी 9,880 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  

Poco M6 5G की कीमत


Poco M6 5G ये भी 5G सपोर्ट करने वाला एक शानदार फोन है। जिसे आप मामूली से दाम में खरीद सकते हैं।  इसके फीचर्स Redmi 13C के जैसे ही  हैं।  फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसे आप मामूली से दाम में खरीद सकते हैं। फोन में खास बात तो ये हैं कि इसमें 5,000 mAh की  बड़ी बैटरी मिल रही है। इसके साथ ही ग्राहको को इसमें  18W वाट का चार्जर भी दिया जा रहा है। जो फोन को फास्ट चार्ज करने में मददगार होता है।  ये SA और NSA दोनों 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसे आप अभी 8,499 रुपये की कीमत(Redmi 13C 5G ke rate) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन में आपको  ढेरो फीचर  का मजा भी बेहद कम कीमत में मिल रहा है।