Cheapest 5G Phones: मामूली सी कीमत में घर ले आएं ये धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे कई अनोखे फीचर
Best 5G phones in India 2025 : जब आप तगड़े फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन बजट में ढूंढ़ते हैं, तो ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है। हम आपको ऐसे फोन की जानकारी देने जा रहे हैं। जिन्हें आप बेहद सस्ते दामें खरीद सकते हैं। इनमें आपको पावरफुल बैटरी के साथ बढ़िया परफोर्मेंस मिल जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी 2025 में सस्ता 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपके लिए बजट-फ्रेडंली फोन की खाोज (Cheapest 5G Phones)कर के लाए है। जो आपके बजट के हिसाब से काफी बेस्ट साबित होगे। इन फोन में आपको दमदार प्रोसेसर के साथ ही शानदार डिसप्ले भी मिल जाएगी। कम कीमत वाली लिस्ट में एक फोन तो आपको 10 हजार से कम कीमत में खरीदने को मिल जाएगा। आइए जानते हैं बाकि के फोन की कीमत के बारे में खबर में।
ये भी पढ़ें- Husband Property: पति की प्रोपर्टी में पत्नी का कितना अधिकार, हर पत्नी जान लें ये बात
Samsung Galaxy A14 5G की कीमत
सेंमसंग के इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह 10 हजार रुपये से कम कीमत (Samsung Galaxy A14 5G की कीमत)वाले सबसे अच्छे 5G स्मार्टफोन में से एक है, यह Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट OneUI 6 पर चलता है। डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक सिग्नेचर सैमसंग डिजाइन भी ग्राहको को देखने को मिल राहा है। कम कीमत में इसमें कमाल के फीचर (Samsung Galaxy A14 5G ke features)मिल रहे हैं। अगर आप ब्रांडेड फोन कम कीमत में खरीदना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो आप इसे अभी 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन Dark Red रंग में 64 GB रैम में आपको मिल रहा है।
Motorola G35 5G
मोटोरोला का यह डिवाइस खासकर इसकी कीमत के हिसाब से काफी अच्छा ऑप्शन है। इस फोन का प्राइस अभी (Motorola G35 5G ke rate)9,999 रुपये है। ये फोन उन लोगो के लिए बेस्ट है जो 10 हजार से भी कम कीमत में फोन की खरीर करना पंसद करते हैं। कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहाकों को इसमें ढेर सारे फीचर भी मिल जाएंगे। फोन का लुक और डिजाइन(Motorola G35 5G ka digine) इतना कमाल का हैं कि ग्राहक इसे देखते ही खरीदने का तुरंत फैसला कर लेंगेा इसके अलावा, यह वीगन लेदर फिनिश के साथ इस सेगमेंट में प्रीमियम दिखने वाले डिवाइस में से एक है। फोन में खास स्टॉक Android, 5,000 mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट FHD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ ये फोन आपको बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। कम कीमत में इसमें ग्राहाकों को शानदार कलर में ये फोन काफी पंसद आ सकता है।
Redmi A4 5G की कीमत और शानदार कलर
Sparkle Purple कलर में इस फोन में 128 GB तक रैम ग्राहको को मिल रहा है। फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसे 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत(Redmi A4 5G ke price ) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये फोन भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन है। ये फोन सिर्फ स्टैंडअलोन (SA) 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G नेटवर्क के साथ काम नहीं करता। इसलिए, यह स्मार्टफोन सिर्फ Jio 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और Airtel और Vi के NSA-बेस्ड 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता। इस फोन को भी ग्राहक फ्लिपकार्ट(Redmi A4 5G ki flipkart ki keemat) से खरीद सकते हैं।