cheapest 4g phone : सिर्फ 699 रुपये में खरीदें जियोभारत 4G फोन, मात्र इतने से रिचार्ज पर पाएं अनलिमिटेड फ्री कॉल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप इस दिवाली जियोभारत का ये 4जी फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास अभी सुनहरा मौका है। दरअसल, आपको बता दें कि JioBharat 4G फोन की कीमत दीवाली के मौके पर कम हो गई है। इसे 999 रुपये(discount on 4g phone) में लॉन्च किया गया था लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के दौरान फोन केवल 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें सिर्फ 123 रुपये में महीनेभर का रिचार्ज हो जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से।
ग्राहक को पड़ेगा एकदम फ्री
ये दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है। अन्य नेटवर्क्स, इस फोन के मासिक रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये वसूल करते हैं। बता दें कि यह जियो के मुकाबले 76 रुपये अधिक मंहगा है। अगर ग्राहक हर रिचार्ज पर 76 रु प्रतिमाह बचाता है तो पूरे फोन की कीमत (jiobharat 4g phone in just 699 limited diwali offer)9 महीनों में ही पूरी हो जाएगी। एक तरह से 9 महानों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा।
2जी से 4जी पर शिफ्ट
यह 2जी से 4जी पर शिफ्ट करने का एक मौका है। इसमें आपको 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं जियोभारत 4जी (4g phone under 1000 )फोन में उपलब्ध हैं। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में कोई फोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि इस फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट या एमेजन से भी खरीदा जा सकता है।
मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
Reliance Jio के शानदार ऑफर्स26 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक वैलिड है। इस ऑफर के तहत, चुनिंदा प्लान्स पर रिचार्ज करने पर आपको EaseMyTrip, Ajio और Swiggy के वाउचर्स और ऑफर्स मिलेंगे। आप Jio।com और MyJio ऐप के जरिए इनका लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इन ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जियो ट्रू 5G के 899 रुपये और 3,599 रुपये के प्लान्स से रिचार्ज कर सकते (cheapest 4g phone)हैं। इसमें आपको EaseMyTrip से 3,000 रुपये का वाउचर, Ajio पर 200 रुपये का कूपन और इसके अलावा Swiggy से 150 रुपये का वाउचर मिलेगा।