Movie prime

car discount : इन  धांसू कारों पर मिलेगा 30 प्रतिशत का छप्परफाड़ डिस्काउंट, कम कीमत में ले आएं घर

Year End Car Discounts : आप भी  कम कीमत में कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ कारों की शानदार डिल  सामने लेकर आएं है क्योंकि कुछ कार कंपनियां अपनी धांसू कारों पर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है।  तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
car discount : इन  धांसू कारों पर मिलेगा 30 प्रतिशत का छप्परफाड़ डिस्काउंट, कम कीमत में ले आएं घर

 Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : साल खत्म होने वाला है ऐसे में कुछ कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है अगर आप भी हाल फिलहाल में न्यू कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। जहां से आप कम कीमत में कार खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते है की कौन-कौन सी कारों पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है। 

 

 

 

 

Maruti swift पर मिलेगा इतना  का डिस्काउंट

 


इस महीने मारुति स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (ZXI & ZXI Plus) पर आप  पूरे 84,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।  जिसमें  आपको कैश डिस्काउंट (Maruti swift  par milne wala discount)50,000  तक का दिया जा रहा है। जबकि एडिशनल डिस्काउंट 19,000 रुपये का है। साथ ही कार में आपको ही एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये का तक का दिया जा रहा है।    साथ-ही साथ स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (VXI & VXI (O) पर 59,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्विफ्ट पेट्रोल-मैन्युअल (ZXI & ZXI Plus) पर 79,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रह है। इतना ही नहीं स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (VXI & VXI (O) 54,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है,जबकि स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (LXI) पर 44,000रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

 

Kia Seltos पर मिलने वाला  डिस्काउंट


नवंबर के इस महीने में Kia Seltos पर आप  पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही ऑफर किए जा रहे हैं। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत (Kia Seltos ki keemat)10.90 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है। सेल्टॉस में आपको काफी दमदार  फीचर्स देखने  को मिल जाते हैं।  परफॉरमेंस के मामले में भी यह  कार ग्राहकों को बेहद इम्प्रेस करती है। कार को  आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

 जानें Kia Carens पर  मिलेगा कितना डिस्काउंट


Kia Carens पर इस समय 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट (Kia Carens discount offer)डीलरशिप लेवल पर मिल रहा है। Carens एक 7 सीटर MPV  दमदार कार है। इस कार की कीमत लगभग 10.52 लाख रुपये 19.94 लासे लेकर ख रुपये तक जाती है।  ऐसे में अगर आप इस तीनों गाड़ियों को खरीदने का मन बना रहे हैं तो Kia शो-रूम से संपर्क करें।  हम  आपको बता दें की ये सभी ऑफर्स सिर्फ इस महीने तक है, ऐसे में आप इन कारों को खरीदने का मौका झट से उठा लेना चाहिए।