Car Care Tips : गाड़ी का गियर चेंज करते समय न करें ये गलती, हो जायेगा लाखों का नुक्सान
गियर गाडी का एक बहुत जरूरी पार्ट है , इसके बिना गाडी चल ही नही सकती | अगर आप गियर का इस्तेमाल सही से नहीं करते तो आपकी गाडी खराब हो सकती झाई और एक बार गियर खराब हो जाये तो आपका लाखों का खर्चा हो सकता है | ऐसे में आपको गियर चेंज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए | आइये जानते है इसके बारे में
Trending Khabar TV, Delhi : गाडी चलाते समय सभी लोग गियर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं | गियर के इस्तेमाल के समय हम ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे आपकी गाडी को नुक्सान हो सकता है | गियर का खराब इस्तेमाल करने से गाडी की बैंड बज जाती है | इससे बचने के लिए आपको कार चलाते समय और गियर शिफ्ट करते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है | आइये जानते है इसके बारे में
Bike care : बाइक से आने लगे काला धुआं, तो हो जाइये सवधान
क्लच प्रेस न करना
गियर से जुडी सबसे बड़ी भूल लोग अक्सर करते हैं वो ये है की गियर चेंज करते समय क्लच को अच्छे से नहीं दबाते , इससे क्लच प्लेट भी घिसना शुरू हो जाती है और गियर पर भी इसका तगड़ा असर पड़ता है | अगर आप क्लच और गियर का इस्तेमाल अच्छे से करेंगे तो आपकी गाडी को नुक्सान नहीं होगा |
गलत समय पर गियर बदलना
गाडी चलाते समय बहुत सारे लोग गलत समय पर गियर बदलते हैं, ऐसा करने से भी गियर खराब हो जाता यही | सही स्पीड पर गियर न बदलना, धीमी गति पर हाई गियर में गाडी चलाने से गियर को नुक्सान हो सकता है | अगर आप सही गियर में गाड़ी चलाएंगे तो इससे गाड़ी की लाइफ भी बढ़ती है और इसके साथ माइलेज भी बढ़ती है |
Car care : सर्दियां शुरू होने से पहले करवा लें ये काम, पूरा सीजन टनाटन रहेगी गाडी
गलत गियर में गाडी रोकना
जब भी हम गाडी को रोकने लगते हैं तो सबसे पहले गियर को न्यूट्रल करते हैं और उसके बाद गाडी रोकते हैं पर ये तरीका बिलकुल गलत है | गाडी रोकने के लिए गियर को न्यूट्रल में डालने की जरूरत नहीं है , गाडी रुक जान के बाद ही आप इसे न्यूट्रल में डाले, ऐसा करने से गाडी के गियर पर कम दबाव पड़ेगा |
आधा क्लच दबाकर चलना
बहुत सारे लोगों को आधा क्लच दबा कर गाडी चलाने की आदत होती है और ये आदत सबसे ज्यादा नुकसानदायक है क्यंकि ऐसे गाडी चलाने से गियर के साथ साथ क्लच प्लेट भी खराब हो जाती है जिससे आपका लाखों का नुक्सान हो सकता है | ऐसे में गाडी चलाते समय आप क्लच को पूरी तरह छोड़ें |
Car care : सर्दियां शुरू होने से पहले करवा लें ये काम, पूरा सीजन टनाटन रहेगी गाडी