Movie prime

Car care : सर्दियां शुरू होने से पहले करवा लें ये काम, पूरा सीजन टनाटन रहेगी गाडी 

गर्मी का मौसम चला गया है और बस कुछ ही दिनों बाद सर्दी का सीजन भी शुरू हो जायेगा | सर्दी के समय में कई बाद गाडी में दिक्कत होना शुरू हो जाती है | ख़ास कर गाडी की माइलेज कम हो जाती है , पर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, अगर आप वो कर लेते हैं तो सर्दी के मौसम में आपकी गाड़ी टनाटन रहेगी और माइलेज भी बढ़िया देगी | आइये जानते हैं इसके बारे में 

 
 
सर्दियां शुरू होने से पहले करवा लें ये काम, पूरा सीजन टनाटन रहेगी गाडी

Trending Khabar TV, Delhi : सर्दी के समय पर गाडी में अक्सर कोई न कोई दिक्कत आ ही जाती है, या तो बैटरी लौ हो जाती है, स्टार्टिंग में भी कोई न कोई परेशानी हो जाती है | सबसे बड़ी दिक्कत है माइलेज की, सर्दी में अक्सर लोगों की शिकायत होती है की उनकी गाडी की माइलेज कम हो जाती है | आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आप अपनी गाडी की माइलेज को बढ़ा सकते हैं और गाडी की अच्छे से केयर कर सकते है जिससे आपकी गाडी लम्बेसमय तक चलेगी | 

MG Windsor EV या Mahindra XUV400 EV जानिए इन में से कौनसी है बेस्ट


चेंज करवा लें इंजन आयल और फ़िल्टर

इंजन आयल किसी भी गाडी की जान होती ही और अगर ये घटिया क्वालिटी का डाला जाय तो गाडी का इंजन खराब हो जाता है | ऐसे में आप सर्दी शुरू होने से पहले इंजन आयल को चेंज जरूर करवा लें क्योंकि सर्दियों में इंजन ऑयल की गाढ़ी बनावट ठंडे तापमान के कारण इंजन पर दबाव डाल सकती है | इसके साथ ही आप फ़िल्टर को भी चेंज करवाएं तांकि गाडी को लुब्रिकेशन में कोई दिक्कत न हो और गाडी अच्छे से चले | 


बैटरी भी करें चेक 

सर्दी में गाड़ी की बत्त्र्य खराब होना आम बात है | ठंड के कारण बैटरी का चार्ज जल्दी खत्म हो जाता है इसलिए सर्दी शुरू होने से पहले आप बैटरी की अच्छे से जाँच करें और अगर बैटरी पुरानी हो तो उसे बदला दें | 

MG Windsor EV या Mahindra XUV400 EV जानिए इन में से कौनसी है बेस्ट

टायर का प्रेशर और गियर 

ठंड से पहले आप गाड़ी के टायर का प्रेशर जरूर चेक करें | ठंड के मौसम में टायर का प्रेशर घट सकता है, जिससे माइलेज पर असर पड़ता है. सर्दियों से पहले टायर प्रेशर सही करवा लें और टायर की ग्रिप की भी जांच करें। अगर टायर घिस चुके हैं, तो उन्हें बदलवा लें ताकि आपकी कार सड़क पर बेहतर पकड़ बनाए रखे.

कूलेंट की भी करें जाँच 

ठंड में इंजन को सर्दी से बचाने के लिए कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है | ठंड शुरू होने से पहले आप ये जरूर चेक करें की कूलेंट की मात्रा सही हो तांकि ये इंजन ओवरहीत न हो सके |