Movie prime

Car Battery Care : : ठंड में कार की बैटरी रखनी है सेफ तो फॉलो करें ये टिप्स, बढ जाएगी कार की लाइफ

Car battery draining : देश के कई इलाको में जोर दार ठंड पड़ रही है। ऐसे में गाड़ी की बैटरी (car battery care tips)में भी दिक्क्त आने लगती है। क्या अपकी गाड़ी की बैटरी में भी कोई दिक्क्त आ रही हैं तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपनी गाड़ी के बैटरी को सैफ रख सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Car Battery Care : : ठंड में कार की बैटरी रखनी है सेफ तो फॉलो करें ये टिप्स, बढ जाएगी कार की लाइफ

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दी के(car battery draining in cold weather) मौसम में कार की देखभाल करना कोई बुरी बात नहीं हैं अगर  आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी कार की लाइफ तो बढती ही हैं साथ में कार की बैटरी भी सुरक्षित बनी रहती है। क्योंकि सर्दी के मौसम में अक्सर देखने में आता हैं कि ठंड का असर कार की बैटरी(car battery life) पर ज्यादा पड़ता है, और इसका नुकसान आपकी जेब पर भी भारी  पड़ता है। ऐसे में हम आपको कार में बैटरी की सैफ्टी रखने के लिए जरूरी बातो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।

 

बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस न लगाएं


अगर आप गाड़ी की बेहतर लाइफ चाहते हैं तो समय-समय पर कार की सर्विस करवाना बेहद जरूरी होता है। आपको इन बातो का भी विषेश ध्यान देना चाहिए कि अक्सर देखा जाता है कि  गाड़ी की सर्विस कराते समय मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस (car battery draining in winters)लगा देते हैं लेकिन बैटरी एक्सपर्ट इसे गलत मानते हैं। इससे बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का यूज  कर सकते हैं। बैटरी टर्मिनल को हमेशा साफ रखें। अक्सर बैटरी टर्मिनल के पास एसिड (How to stop car battery drain in winter)जमा हो जाता है जिसे साफ करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह बैटरी की लाइफ पर बुरा असर डालता है। 

 

इस वजह से भी बैटरी होती है खराब


ड्राइव करते समय अगर आपकी कार ज्यादा गर्म होती हैं तो इसका असर भी बैटरी (car battery drain)पर पड़ता है। ऐसे में कार की बैटरी खराब हो सकती है। क्योंकि बैटरी का पानी सूख जाता हैं और कार की बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। कार में आपको इंजन पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि कार का इंजन इसकी जान होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कार की लाइफ को और भी बढा सकते हैं और कार को लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं।


गैरजरूरी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम यूज  ना करें


कार में गैरजरूरी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम यूज  ना करें कार में काफी इलेक्ट्रॉनिक(How to prevent car battery drain in cold weather) सिस्टम मौजूद होते हैं , जैसे- हीटर, लाइट्स,  और इंफोटेनमेंट जैसे  सिस्टम। जब यह सब ऑन रहते हैं तो बिना जरूरत के बैटरी की पावर को कंज्यूम करते रहते हैं। ध्यान रहे जब आप कार बंद करें तो इन सभी चीजों को भी बंद करें ताकि बैटरी पर इनका असर न  पड़े। और कार की बैटरीी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। वहीं कार में अगर बैटरी सही होगी तो ही आपकी कार बेहतर रहेगी। 

 

सिंथेटिक ऑयल यूज करें


कार की सर्विस करवाने के दौरान कार में ऑयल का यूज किया जाता है। हम आपको बात दें कि सर्दी में कार के इंजन के लिए सिंथेटिक ऑयल का यूज  अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह आसानी से बहता है। इस वजह से यह इंजन को ठंड में जल्दी स्टार्ट करने में भी मदद करता है और बैटरी पर भी दबाव कम पड़ता है और  बैटरी की उम्र (Car battery drain in winter how long) बढ़ती है।

 

बैटरी वार्मर का करें यूज


आजकल कार की बैटरी के लिए “बैटरी वार्मर” आसानी से आपको मार्केट में मिल जाते है। ये बैटरी के लिए बेहतर होते हैं। अगर आपकी कार की बैटरी गर्म हो जाती है तो आप वार्मर की मदद से इसे आसानी से ठंडा कर सकते हैं। जिससे बैटरी की  (कार बैटरी) परफॉर्मेंस बेहतर  बनी रहेगी। साथ ही आपकी कार की लाइफ को बढा देती है। आप कार का यूज कई सालो(कार बैटरी की लाइफ) तक कर सकते है। खासकर कड़ाके की ठंड में जहां तापमान बहुत कम हो, वहां बैटरी वार्मर का यूज बहुत मददगार होता है। और बैटरी जल्दी खराब भी नहीं होती है।