BYD New SUV : पावरफुल रेंज के साथ कदम रखेगी BYD की ये तगड़ी कार, जानें कैसे होंगे फीचर और कीमत

Trending khabar TV (ब्यूरो) : साल 2025 में भारतीय बाजार में कई जबरदस्त कारों की लॉन्चिंग की जा चुकी है। ऐसे में राइडर की मांग भी बढ़ रही है। अब कंपनी ने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए ऑटो एक्सपो 2025 में BYD Sealion 6 की लॉन्चिंग (BYD New SUV) करने जा रही है। बताया जा रहा हैं कि आने वाला ये मॉडल BYD का पहला प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल होगा जिसमे कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर का यूज किया है। आइए जानते हैं कि इस कार में आपको क्या-क्या खास मिल सकता है।
BYD Sealion 6 की कब होगी लॉन्चिंग
कंपनी BYD Sealion 6 को इस बार ऑटो एक्सपो 2025 में पेश करने की तैयारी कर रही है कंपनी ने इस कार में जबरदस्त फीचर (upcoming BYD SUV ke features) का यूज किया है। जानकारी के मुताबिक इसे भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकते हैं। यह भी जान लें कि BYD सीलियन 6 भारत में बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला BYD का पहला प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल होगा। वैसे तो कंपनी ने इस कार को ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील जैसे बाज़ारों में बिक्री की पेश किया जा चुका है। BYD ने अभी तक इस बात को कम्फर्म नहीं किया हैं कि भारतीय बाजार में इस कार को कब पेश किया जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि Sealion 6 में क्या कुछ खास और नया देखने को मिल सकता है। इस कार की रेंज (upcoming BYD SUV ki range) भी कमाल की है वहीं बताया जा रहा हैं कि गाड़ी की रेंज 1092 किलोमीटर (कंबाइंड रेंज) तक की हो सकती है।
Sealion 6 की कितनी होगी रेंज
Sealion 6 को ग्लोबल लेवल पर दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। कार में फीचर भी बेहद बढ़िया होंगे। इस कार का एक मॉडल1.5-लीटर इंजन ( BYD SUV engine less car) से लैस होगा । जो फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ मिल सकता है। इस कार में आपको दो मोटर दी जा सकती है। जो इसे 215bhp की ताकत और 300Nm का टॉर्क मिलता है। इसके ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वैरिएंट में 1.5-लीटर इंजन का टर्बोचार्ज्ड वैरिएंट है जो आगे और पीछे दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ा गया है। यह वैरिएंट 319bhp की ताकत और 550 Nm का टॉर्क पैदा करता है। जबकि दोनों वैरिएंट 18.3 kWh बैटरी पैक से लैस हैं, फ्रंट-व्हील-ड्राइव वैरिएंट की कुल रेंज 1092 किमी (कंबाइंड रेंज) है, जबकि AWD वैरिएंट की रेंज 961 किमीSealion 6 रेंज) की रेंज मिलेगी। डेली यूज के लिए भी इस कार की खरीद आपके लिए बेस्ट होगी।
ये भी पढ़ें- Property ownership: कौन है जमीन का असली मालिक, इस तरीके से 2 मिनट में कर सकते हैं पता
Sealion 6 में डिजाइन और फीचर्स
Sealion 6 में एक बड़ी फ्रीस्टैंडिंग 15.6 इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन (BYD SUV ki screen) भी देखने को मिलती है। Sealion 6 एक एसयूवी है और कंपनी इसे बेहद प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली है। इसके व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग का यूज किया है। कंपनी ने इस कार में कई जबरदस्त फीचर का यूज किया है। वहीं इस कार के फ्रंट बम्पर पर कई प्रकार देखने को मिल सकते हैं। ये कट एयर इंटेक के रूप में काम करते हैं। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल एंबियंट लाइटिंग , एक हेड-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक 12-फ्रंट सीटें, डुअल ज़ोव क्लाइमेट कंट्रोल, स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल किया गया है। वहीं अगर हम कार कीमत (BYD SUV ki keemat) की जानकारी हासिल करते हैं तो BYD Sealion 6 की संभावित कीमत 30 लाख रुपये से आस-पास तय की जा सकती है।