Movie prime

BYD Sealion7 इस दिन हो सकती है लॉन्च, मिल सकते है जबरदस्त फीचर

BYD Sealion7 : ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्चिंग (BYD Sealion 7) करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अगर आप न्यू कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आगामी एसयूवी आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार में 11 एयरबैग्स की सुविधा मिल सकती है। आइए जानते है कार के फीचर और रेंज कैसी होगी।  
 
BYD Sealion7 इस दिन हो सकती है लॉन्च, मिल सकते है जबरदस्त फीचर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्सर लोग इलेक्ट्रिक कार (electric SUV) की खरीद करने से पहले कार की रेंज के बारे में जानकारी लेता है। ताकि वह सही और बेस्ट कार का चयन कर सके। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि जल्द ही कंपनी नई BYD Sealion7 भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार में कई सेफ्टी फीचर का यूज किया है। आइए जानते हैं कार की कीमत विस्तार से।

Sealion 7 की कीतनी हो सकती है कीमत
जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये (BYD electric vehicle ki keemat) से शुरू हो सकती है। ग्राहक BYD  Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को 70 हजार रुपये से बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से स्पेशल बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि आने वाली कार का इस सेगमेंट में  सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा। BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी की ओर से प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। कार की रेंज (567 km range) भी बेहद कमाल है।

कार की जबरदस्ट बैटरी
कंपनी  की ये इलेक्ट्रिक SUV पावरफुल रेंज के साथ (BYD SUV 2025) बाजार में अपना पहला कदम रखेगी। इस कार में  82.56 kWh की क्षमता वाली दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना हैं कि इस कार की मोटर  सिर्फ 4.5 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने की ताकत  रखती है। वहीं ये कार सिंगल चार्ज में 567 किलोमीटर की अधिकतम रेंज (electric SUV rangeBYD SUV 2025) देने में सक्षम होती है।  इस कार का पावर मोटर  390 किलोवाट वाला  दिया गया है, जो 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। गाड़ी के खरीद पर कंपनी इसके साथ ही 7KW वाट की क्षमता वाला  चार्जर उपलब्ध करवा रही है। 

BYD Sealion7 में मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर
आगामी कार के फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने BYD की नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक (new electric car ke features) SUV में कई जबरदस्त फीचर शामिल किए है। इस कार में 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हेड-अप डिस्प्ले ,पैनोरमिक सनरूफ,  और व्हीकल टू लोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इतना ही नही कार में आपको  नापा लेदर सीट मिल सकती है। कार की  128 कलर एंबिएंट लाइट्स होगी। इस कार में व्‍हीकल टू लोड और 12 स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ग्राहकों को इसमें  वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप,जैसे जबरदस्त फीचर प्रोवाइड करवा रही है।  इस कार में आपको जगह की कोई कमी देखने को नही मिलेगी। कार की सीटे  बेहद आरामदायक हैं। लंबी दूरी के लिए ये कार आपको निराशा का मौका नहीं देगी। 


BYD Sealion7 की लॉन्चिंग
कंपनी की ओर से इस धांसू कार को 17 फरवरी 2025 को लॉन्च (BYD Sealion 7 launch) किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि इस कार की बुकिंग 18 जनवरी से शुरू कर दी गई है। इस कार में आपको शानदार फीचर मिल सकते हैं। ऐसा ही नहीं ग्राहको को भी इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है।