Dhanteras पर खरीदें Maruti की ये बजट-फ्रेंडली कार, मिल रहा 47000 का डिस्काउंट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी इस दीवाली और धनतेरस कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस त्योहारी सीजन में कारों की जबरदस्त बिक्री होने वाली है। इस समय में देश की बड़ी निर्माता कंपनी बंपर ऑफर दे रही है। खासकर मारुति (Maruti Alto K10 Discount)सुजुकी ने अपनी कंपनी सबसे सस्ती छोटी कार Alto K10 CNG पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Maruti Alto K10 पर बंपर छूट
बता दें कि मारुति सुजुकी Alto10 पर 47,100 का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये, फेस्टिव सीजन डिस्काउंट 5000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 2000 दिया जा (car discount in October)रहा है। वैसे तो Alto10 CNG की इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5।96 लाख रुपये से शुरू होती है।लेकिन अभी इस गाड़ी पर कंपनी 47,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
पावरफूल इंजन
अगर बात करें इंजन की तो इस कार में 1।0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 33।85 km की माइलेज ऑफर करती है। बता दें कि इस कार में 4 लोग ठीक से बैठ सकते हैं। वैसे कंपनी ने इस कार 5 लोगों के लिए ही (Alto K10 discount)बनाया है। लेकिन आपको बता दें कि इसकी सीटें कम्फ्रटेबल नहीं है। जिससे लंबी दूरी तय करने में आपको दिक्कत हो सकती है।
सेफ्टी के लिए मौजुद है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
इसके अलावा आपको बता दें कि सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। Alto छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार साबित हो सकती है। इस कार में बेहतर ब्रेकिंग के लिए ड्रम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। और हां Alto(Alto K10 ki kimat) K10 अब पहले जैसी किफायती कार नही रही है। यानी ये कार अब आम ग्राहक की पहुंच से काफी दूर जा चुकी है।