Amazon पर बंपर सेल, सस्ते में मिल रहे वनप्लस समेत ये धाकड़ स्मार्टफोन
Amazon Great Indian Festival 2024 Sale: अगर आप अपने लिए कम कीमत में कोई बेस्ट स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दरअसल, आपको बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल की घोषणा हो चुकी है इस समय में स्मार्टफोन पर धमाकेदार छूट मिल रही है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में।
Trending Khabar TV (ब्यरो) : इस समय में नया फोन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए अमेजन जबरदस्त डील्स लेकर आया है। Amazon की ये धांसू सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। लेकिन(Amazon Great Indian Festival 2024 Sale) आपको बता दें कि Amazon India ने उन स्मार्टफोन के नाम भी बताए हैं जो आगामी सेल के दौरान डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे। आइए विस्तार से जानते हैं खबर के माध्यम से कि किन-किन फोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है।
OnePlus के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival 2024 सेल इवेंट के टीजर से पता चला है कि सेल में OnePlus 11R, OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Nord CE 4 Lite, OnePlus Nord CE 4 पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त Realme(amazon sale) Narzo 70 Pro और Realme GT 6T पर भी सेल में बेस्ट ऑफर्स देखने को मिलेंगे।
शाओमी के फोन्स पर भी छूट
अमेजन की इस सेल में शिओमी और आईक्यू iQOO Z9s Pro, iQOO Z9, iQOO Z9 Lite, iQOO Neo 9 Pro, iQOO 12 पर भी Amazon खास ऑफर्स पेश करेगा। इन स्मार्टफोन्स पर भी अमेजन बंपर ऑफर देगा। सैमसंग के कुछ डिवाइस (Smartphone Sale Discount offers)जैसे कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एम15 पर भी छूट मिलेगी।
सेल में ये मॉडल्स होंगे उपलब्ध
अमेजन की ये सेल Amazon Great Indian Festival सेल बेस्ट टाइम हो सकता है। सेल में आने वाले डिवाइस में Xiaomi 14 Civi, Redmi 13, Redmi Note 13, Xiaomi 14 भी शामिल है। कई Tecno, Honor, Oppo और Vivo फोन भी सेल में सस्ते दाम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।Amazon मोबाइल एक्सेसरीज पर 80 परसेंट तक की छूट देने का भी वादा कर रहा है। इस सेल इवेंट के दौरान(Amazon Sale Offers) छूट दी जाएगी। पावर बैंक, चार्जर, चार्जिंग केबल और अन्य डिवाइस पर भी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं लैपटॉप पर भी 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।