iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर्स, यहां मिल रही तगड़ी छूट

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप iPhone 16, iPhone 13, Moto G 85, OnePlus 12,मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन्स(Flipkart Republic Day Sale discount of smart phone) में से कोई भी फोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि स्मार्टफोन खरीदने का ये आपके पास आखिरी मौका है। Flipkart की Republic Day Sale 19 जनवरी यानी आज खत्म होने को है। सेल में आपको इन स्मार्टफोन पर बहुत कुछ बड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इनमें आपको कई फीचर भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
iPhone 16 सीरीज पर डिस्काउंट ऑफर
iPhone 16 सीरीज पर Flipkart 12,000 रुपए (smart phone discount offer)तक की छूट मिल रही है। कम कीमत में आपको इसमें कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। ऐसे में कंपनी का कहना हैं कि सेल खत्म होते ही इन फोन्स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। लेकिन अब आप इसे कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस समय आप iPhone 16 को 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आपका मन iPhone 16 Plus खरीदने का है तो ये सेल में आपको 79,999 रुपए में मिल रहा है।
इन स्मार्टफोन पर मिल रही बंपर छूट
सेल में आप iPhone 16 Pro Max 1,37,900 रुपए (iPhone 16 Pro Max ki keemat)में मिल रहा है। वहीं आपको iPhone 16 Pro पर 7,000 रुपए की छूट(iPhone 16 Pro discount offer) के साथ खरीद सकते हैं। यह 1,12,900 रुपए में मिल रहा है। वहीं फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने इसे ,44,900 रुपए में लॉन्च किया था। इसके अलावा, iPhone 13 भी बंपर ऑफर मिल रहा है। सेल में ये फोन 43,499 रुपए में खरीदने को मिल रहा है। वहीं आपको Samsung Galaxy S 24 57,398 रुपए में मिल रहा है। Galaxy S24+ को आप 59,999 रुपए में खरीद(Galaxy S24+ ke price) कर अपना बना सकते हैं।