Amazon पर दिया जा रहा है इस धाकड़ फोन पर बंपर ऑफर, मिस करोगे तो होगा फिल

Trending khabar TV(ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत में अच्छे फीचर वाला प्रीमियम (Amazon phone deal) फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आप लोगो के लिए ही है। बता दें कि इस समय अमेजन iQOO 12 पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में आप इस फोन को मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इस फोन में आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
iQOO 12 पर Amazon दे रहा 16 हजार का डिस्काउंट
iQOO 12 के बेस मॉडल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में कंपनी ने इस धांसू (iQOO 12 vs OnePlus 13R) फोन को 59,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अब अमेजन पर ये फोन मामूली सी कीमत में बेचा जा रहा है। यहां से आप इस फोन को 14 हजार रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर दिए जा रहे हैं। आप इसे 45,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। वहीं आप 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट को 50,999 रुपये (iQOO 12 ki keemat) में अपना बना सकते हैं। इस फोन में भी कंपनी ने कई एडवांस फीचर का यूज किया है।
iQOO 12 Discount Offer
OnePlus 13R अपने स्मूथ और फीचर-रिच OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर के साथ आपको मिल जाता है। तो वहीं iQOO 12 भी कम नहीं है। इस फोन में आपकेा दमदार (iQOO 12 ki battrey) बैटरी मिल रही है। दोनों ही फोन में आपको शानदार डिस्प्ले दी जा रही है। ये फोन 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ मिल जाते हैं। वहीं आपको बता दें कि iQOO 12 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। अगर आप गेमर हैं तो ये फोन आप लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन (best smartphone under 50K) बन सकता है। दूसरी ओर, OnePlus 13R में 120Hz पैनल आपको दिया जा रहा है। फोन में मेमोरी और स्टोरेज के बारे में बात की जाए तो आपको दोनो ही फोन में मेमोरी और स्टोरेज एक सामान मिल सकते हैं। ये दोनों फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।
iQOO 12 का जबरदस्त कैमरा
इन फोन में मिलने वाले कैमरों की बात करते हैं तो आपको इस रेस में iQOO 12 अपने फ्लैगशिप-ग्रेड (flagship phone discount) सेटअप के साथ OnePlus 13R को पीछे छोड़ देता है। iQOO 12 में आपको तीन 50-मेगापिक्सेल सेंसर (iQOO 12 ka camera) मिल रहा है। वहीं इस फोन में आपको एक प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन में एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप कैमरा शाामिल किया है। जहां OnePlus 13R में वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर 4K पर सीमित है तो iQOO 12 30fps पर 8K वीडियो शूट कर सकता है। ऑवरऑल देखा जाए तो अपने आप में ये दोनों ही फोन काफी कमाल है। आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से फोन की खरीद कर सकते हैं। कम कीमत में इन दोनो ही फोन में आपको दमदार प्रोसेसर मिल जाएगा।
OnePlus 13R का दबदबा
यही नहीं कंपनी फोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट (OnePlus 13R par discount offer ) कूपन भी दे रही है, जिसके साथ 12GB और 16GB रैम वैरिएंट दोनों की कीमत 43,999 रुपये और 48,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ फोन पर कुल 16 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि iQOO 12 जिस प्राइस पर ऑफर के साथ मिल रहा है उस प्राइस रेंज में OnePlus 13R का दबदबा है, तो ऐसे में क्या आपको iQOO 12 खरीदना चाहिए।