Movie prime

Smart TV पर बंपर दिवाली सेल, मात्र 5000 रूपये निवेश कर ले जाएं अपने घर

Best Smart TV under 5000: जैसा कि आप जानते है कि पूरे देश में दिवाली की जबरदस्त तैयारी चल रही है। फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के मौके पर मार्केट भी खूब भीड़ होती है, लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे में अगर आपने फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल मिस कर दी है, तो आपके पास अब एक और मौका है। आप Flipkart Big Diwali Sale का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेल के बारे में।
 
 
Smart TV पर बंपर दिवाली सेल, मात्र 5000 रूपये निवेश कर ले जाएं अपने घर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल आज यानी 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है और ये सेल 31 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। वैसे तो इस सेल में कई इलेक्ट्रानिक आइटम्स आइटम पर बंपर छूट मिलेगी । लेकिन अगर  बात करें बेस्ट डील की(Flipkart Big Diwali Sale 2024) तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मात्र 5000 की रेंज में मिलने वाले कुछ अच्छे टीवी के बारे में बताने वाले हैं।

Foxsky 24 inch की कीमत


इस लिस्ट में पहले टीवी की एमआरपी 12,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इसे सिर्फ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इसे 1667 रुपये प्रति महीने की नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।कुछ बैंक ऑफर्स का यूज करके आप इसे और भी सस्ते में खरीद(Flipkart Diwali Sale offer on smart tv ) सकते हैं। इसमें 24 इंच वाली डिस्प्ले मिलती है।

marQ 24 inch की कीमत


इस लिस्ट में दूसरा नाम marQ कंपनी का है। यह फ्लिपकार्ट की अपनी इलेक्ट्रोनिक कंपनी है। इस टीवी की एमआरपी 15,000 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इसे सिर्फ(smart tv under 5000 Flipkart Diwali Sale) 4,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 444 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इस टीवी को खरीदने में भी आप बैंक ऑफर्स का यूज कर सकते है। 24 इंच वाली डिस्प्ले मिलती है।

 

HUIDI 24 inch HD Ready की कीमत


बता दें कि इस टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में 5000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टीवी की एमआरपी 10,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इसे (Smart TV under 5000)सिर्फ 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 1500 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इस टीवी की बात करें तो इसमें भी आपको 24 इंच वाली डिस्प्ले मिलती है।