Movie prime

Maruti  की इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फीचर  भी बेहद शानदार 

Jimny Big Discount : हाल फीलहाल में अगर आप भी कोई न्यू कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए लेकर आए है। यहां हम आपको बताने जा रहे है की मारूति की SUV पर ग्राहकों को छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के फीचर भी बेहद शानदार है। जिसे  आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर घर ले जा  सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।  
 
Maruti  की इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फीचर  भी बेहद शानदार 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  : मारूति की कंपनी भारत की बेस्ट कंपनियों में से एक मानी जाती है। अगर आप कम कीमत में कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की मारुति सुजुकी अपनी सुपर फ्लॉप एसयूवी  जिम्नी (Jimny) पर ग्राहकों को बंपर छूट (Jimny Big Discount )दे रही है। मिलने वाली इस छूट के साथ कंपनी ने कार पर कुछ अन्य लाभ भी ग्राहकों को दिए है। आइए जानते हैं कार की पूरी डिटेल इस खबर के माध्यम से। 

 

 

कीमत और इंजन 


Maruti Jimny की धांसू कार की कीमत की बात करें तो  इस कार की कीमत(Jimny  car ki keemat) लगभग एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है।  परफॉरमेंस के मामले में ये कार बेहद ही बेहतर मानी जाती है। कार में आपको  में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन दमदार है लेकिनं माइलेज के मामले में यह इंजन निराश करता है। 

एक लीटर में यह  कार आपको 16.94 km तक की माइलेज (Jimny car ke features)ऑफर करती है। माइलेज के मामले में यह कार आपको परेशान कर सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में अच्छा  स्पेस देखने को मिल सकता है। परिवार के 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।

 

इंजन और    पावर भी है दमदार 
इंजन कैपेसिटी    1462cc का हेवी पेट्रोल इंजन
पावर    105PS
टॉर्क    134Nm
ट्रांसमिशन    5 स्पीड मैनुअल
ट्रांसमिशन    4 स्पीड ऑटोमैटिक

 


इनसे होगा  मुकाबला


Jimny का असली मुकाबला Mahindra Thar और Force Gurkha से है। लेकिन ये दोनों ही SUVs परफॉरमेंस और स्पेस के मामले में Jimny से काफी बेहतर हैं। वैसे ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर Jimny इतनी बेहतर होती तो शायद कंपनी को इतना बड़ा डिस्काउंट (Jimny discount    )देने की जरूरत नही पड़ती।

इससे पहले भी मारुति सुजुकी ने इस SUV पर कई बार डिस्काउंट ऑफर किया था लेकिन फिर भी कंपनी इसकी सेल को बूस्ट करने में सफल नहीं हो सकी। Jimny पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए Nexa डीलरशिप से संपर्क करें। jimny बुक करने से पहले एक बार इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर करें ताकि आपका पता चल सकेगा कि चलाने में Jimny कैसी है।