Movie prime

Maruti की ये 8 सीटर कार पर आया बंपर डिस्कांट, सस्ते में उठा लें मौके का फायदा

maruti discount in February : अगर आप इस  महीने में मारुति सुजुकी की प्रीमियम कार खरीदने  को विचार (Maruti Suzuki Invicto discount) कर रहे हैं तो ये जानकारी  हम आपके लिए लांए है। बता दें कि अब आप  मारुति सुजुकी कंपनी की धांसू कार को कम बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं इस कार में आपको कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं। आइए जानते हैं खबर में।
 
Maruti की ये 8 सीटर कार पर आया बंपर डिस्कांट, सस्ते में उठा लें मौके का फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप इस महीने (Maruti Suzuki Invicto in February) मारुति सुजुकी की प्रीमियम Invicto को खरीदने का प्लान कर रहे है तो कंपनी आपको इस कार पर बंपर ऑफर दे रही है। आप यहां से इस कार को कम कीमत (Maruti Suzuki Invicto discount) में खरीद सकते हैं। कार की खरीद करने वााले कस्टर्म को कंपनी  एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ये कार इस कंपनी की 7 और 8 सीटर कार है। आप इस कार को अपने बजट के अनुसार खरीद  कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 कार के Variant Price
Invicto Strong Hybrid Zeta+ 7S     25.51 लाख रुपये
Invicto Strong Hybrid Zeta+ 8S     25.56 लाख रुपये
Invicto Strong Hybrid Alpha+7S     29.22 लाख रुपये


Maruti Invicto में इंजन और पावर
Maruti Invicto 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कारे में आपको दमदार इंजन (Maruti Invicto ka engine) मिल रहा है। कंपनी इस कार में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन प्रोवाइड करवा रही है। जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा  है। कार का यह इंजन 186bhp की पावर और 206Nm का  टॉर्क पैदा करता है।  मारुति इनविक्टो की इस कार में जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये कार  23.24 kmpl की माइलेज (Maruti Invicto ki mailege ) देने में सक्षम होती है। कंपनी की इनविक्टो में आपको  7-सीटर और 8-सीटर का दो ऑप्शन में मिलता है, आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार कार की खरीद कर सकते हैं।इन दोनो ही कार में आपको कम कीमत में जबरउदस्त फीचर उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। 

कार का बढ़िया स्पेस  
कार में आपको स्पेस बढ़िया स्पेस के साथ ही  एडवांस्ड फीचर्स ( get 7-seater and 8-seater ke fetures) मिल रहे हैं। वहीं कार में आपको जगह की कोई कमी देखने को नहीं मिलेंगी। एक साथ कई लोग इस कार में सफर कर सकते हैं। अगर आप इस कार को लंबे सफर पे ले जा रहे हैं तो ये कार आपको निराशा का मौका नही देगी। डेली यूज के लिए ये  कार परफेक्ट कार साबित हो सकती है। कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें  इसमें 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम शाामिल किया गया  है।

 
कार में मिलेंगा कैमरा फीचर
ये कार बड़ी फैमली के  लिए बेस्ट कार  है इस कार में आपको कई सेफ्टी (Maruti Invicto ke sefty features)  मिल सकते हैं कंपनी ने इस कार में 6-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है वहीं आपको कार में  360-डिग्री कैमरा के अलावा फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर  आप किसी भी कार की  खरीद करते हैं तो आप इस कार में ड्राइविंग जरूर कर के देंखे। वहीं अगर आपको कार में सब कुछ ठीक-ठाक नजर आता हैं तो ही आप कार की डील फाइनल करें। 

Maruti Suzuki Invicto Discount
अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की प्रीमियम 7/8 सीटर एमपीवी Invicto को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके यह बढ़िया मौका है। मारुति ने Invicto के Alpha वेरीएंट के MY2025 मॉडल पर 2.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है, जिसमें एक लाख रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। साथ ही इस गाड़ी पर 1.15 रुपये का scrapping ऑफर भी जा रहा है। इसके अलावा Invicto के MY2024 स्टॉक पर 3.15 लाख का डिस्काउंट (Alpha variants) दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें Zeta variant पर 2.65 लाख का डिस्काउंट (Maruti Suzuki Invicto Discount) दिया जा रहा है। कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से लेकर 29.22 लाख रुपये तक जाती है।