2024 में बजट की कर लो तैयारी, जल्द लॉन्च हो सकती है टाटा धाकड़ चमचमाती कार, जानें कितनी होगी कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : टाटा मोटर इंडियां (tata motors) कंपनी देश की जानी मानी कंपनियों में से एक है। राइडर को भी इस कंपनी की नई-नई गाड़ियों के लॉन्च होने को इंतजार रहता है। ऐसे में क्या आप टाटा की नई कार (tata upcoming car) खरीदने का मन बना रहे हैं। तो जल्द ही कंपनी अपनी लग्जरी कूपे एसयूवी कर्व का CNG मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं कार के फीचर कैसे हो सकते हैं।
कार की लुक और डिजाइन
Tata Motors अपनी लग्जरी कूपे एसयूवी कर्व का CNG मॉडल (tata new cng car lunch in india) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस समय टाटा की Curvv पेट्रोल, डीजल और CNG के ऑप्शन में मिल जाती है। कंपनी ने Tata Curvv CNG का डिजाइन काफी जबरदस्त दिया है। वहीं इसमें आपको इंटीरियर कुछ चेंज देखने को मिल सकता है। जो लोग ज्यादा माइलेज वाली कार को पंसद करते हैं उन लोगो के लिए कर्व CNG बेहद बेस्ट हो सकती है। आगामी कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार को आप 11 लाख रुपये के लगभग खरीद सकते हैं। वहीं कंपनी Curvv CNG में भी 30-30 लीटर के दो CNG टैंक शामिल कर सकती है।
टर्बो-पेट्रोल इंजन
माना जा रहा है कि आने वाली ये कार भारत की पहली सीएनजी कार (best cng car in india) होगी । इस कार में आपको CNG टैंक के मिलने के बाद भी इसके बूट में जगह की कमी नहीं मिलेगी। Twin CNG सिलिंडर टेक्नोलॉजी के टाटा की दूसरी कारों में भी स्पेस की कोई दिक्कत नहीं होती है। है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है।
Tata Curvv CNG का इंजन
इस कार में मिलने वाले फीचर के जरिए कार पहले ही क्रैश टेस्ट में 5 स्टार (5 stars in crash test) रेटिंग हासिल कर चुकी है। आगामी Tata Curvv CNG में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो करीब 99 bhp and 170 Nm का टॉर्क देगा। कंपनी इस कार को कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है। कार में सीएनजी किट के साथ, पावर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यही इंजन Nexon CNG को भी पावर देने का काम करता है। इस कार में फीचर की भरमारा है। नयी ह टाटा कर्व CNG में सेफ्टी फीचर्स (tata first luxury cng car ke features) का यूज भरभर के किया गया है। अगर आप इस कार की खरीद डेली यूज के लिए करते हैं तो ये कार आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है।
Tata Curvv CNG में मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर
फीचर्स की बात करें तो Curvv में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। कंपनी ने इस कर्व में 6 एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही इसमें 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑफर की जा रही है। इस कार में आपको जबरदस्त फीचर (Many safety features will be available in Tata Curvv CNG) मिल सकते हैं। लंबे सफर के दौरान ये कार ग्राहकों को निराशा का मौका नहीं देती।