BSNL Service : खुशखबरी...अब शहरों में ही नहीं पहाड़ो में मिलेगा सस्ते इंटरनेट का मजा, BSNL ने पेश किया धाकड़ प्लान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरफ से (Telecom company ke rates kyu badhay gye hai) 3 जुलाई को रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई थी, जिसके बाद सिम कार्ड पोर्ट कराने के सारे रिकॉर्ड टूट गए। ज्यादातर यूजर्स खुद की सिम को BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने पूरे देश में सर्विस शुरू करने वाली है।
इन राज्यों में भी शुरू करने वाली है कंपनी प्लान
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि BSNL के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा यह बताया गया है कि (Recharge Plan Hike) चार मेट्रों शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4G साइट्स शुरू होने जा रही है। केवल इतना ही नहीं जयपुर, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, और (Tata Consultancy Services) चंडीगढ़ में भी साइट्स 4जी साइट्स इंस्टॉल हो चुकी हैं। बता दें कि अब कंपनी पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में भी BSNL की बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशंस को 4G साइट्स में तब्दील करने का कोशिश कर रही है।
लगभग 1 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का किया गया आवंटन
केंद्र सरकार द्वारा सांसद में बताया गया कि मार्च महीने के अंत तक देशभर में BSNL के करीब 67 हजार 340 टावर्स थे। इसने 12 हजार 502 टावर्स को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को लीज पर दिया है। केवल इतना ही नहीं हाल में कंपनी की मदद के लिए पीएम मोदी से भी निवेदन किया गया था। इसके अलावा भी पीएम को (BSNL recharge plans) भारतीय मजदूर संघ की तरफ से पत्र लिखा गया।
आपको बता दें कि इस साल 2024 के बजट में BSNL को (buget 2024 me BSNL ko kitni funding milli) 82 हजार 916 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बजट में टेलीकॉम प्रोजेक्ट्स और टेलीकॉम मिनिस्ट्री के तहत आने वाली सरकारी कंपनियों के लिए लगभग 1 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा BSNL को मिला है।