Movie prime

BSNL Internet Speed : अब फर्राटे की स्पीड से दौड़ेगा BSNL का इंटरनेट, फोरन करें ये काम 

How to Improve BSNL Internet Speed :अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको नेटवर्क की समस्या हो रही है तो अब आप इसे बेहद आसानी से सॉल्व कर (bsnl 4g speed) सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में बदलाव करके BSNL 4G सिम से हाई स्पीड इंटरनेट यूज कर सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्मय से BSNL 4G की स्पीड को बेहतर  करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। 
 
BSNL Internet Speed : अब फर्राटे की स्पीड से दौड़ेगा BSNL का इंटरनेट, फोरन करें ये काम 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : BSNL पूरे देश में अपना 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसकी 5G सेवाएं अब देश के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध हैं। यदि आप (how to increase bsnl internet speed) BSNL के ग्राहक हैं और आपके पास 4G वाला स्मार्टफोन है, तो आप उन इलाकों में BSNL की 4G सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। किंतु अक्सर लोगों को फोन में इंटरनेट की स्पीड में फर्क देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल 4जी का उपयोग करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 


इस वजह से कराया है सरकार ने 700 MHz और 2100 MHz बैंड्स को उपलब्ध 


आपको BSNL की सिम के अंदर 4G नेटवर्क स्पीड देखने को मिल जाती है। लेकिन स्पेक्ट्रम की क्वालिटी की वजह से  सरकार ने BSNL को 700 MHz और 2100 MHz (how to increase bsnl net speed in mobile) बैंड्स उपलब्ध कराया हुआ है। किंतु हालांकि, 2100 MHz बैंड नॉर्मल परफॉर्मेंस ऑफर करता है और 700 MHz बैंड का इस्तेमाल 5G नेटवर्क के लिए होता है, BSNL इस बैंड का इस्तेमाल 4G के लिए भी कर रहा है। ऐसे में ये भी स्लो स्पीड की वजह बन सकता है।

 


स्पीड को बढ़ाने के लिए करें इस फोन का यूज


ऐसे में अगर आपके पास 5G-इनेबल्ड फोन है  तो आपको BSNL सिम का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि 5G फोन में 700 MHz बैंड को बेहतर तरीके से सपोर्ट करने की (bsnl internet speed) क्षमता होती है, इसके साथ ही में नेटवर्क स्पीड में भी आपको सुधार देखने को मिल सकता है। लेकिन 4G फोन के अंदर आपको स्लो स्पीड की दिक्कत ज्यादा आ सकती है।

 


फोन में इस छोटे से काम को करने पर होगा लाभ


आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स को बदलना होगा। ऐसे करने से आप BSNL 4G नेटवर्क की स्पीड में सुधार कर सकते हैं।


इसके साथ ही में आपको अपने फोन के अंदर “नेटवर्क और इंटरनेट” सेटिंग्स में जाना होगा। 


सेटिंग्स में जाने के बाद आपको यहां पर “सिम कार्ड” का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके BSNL सिम को सेलेक्ट करनी है।


जिसके बाद नेटवर्क मोड में जाकर “5G / 4G / LTE” को सेलेक्ट करें।


ऐसा करने से आप अपने मोबाइल फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

 


सिम को लेने से पहले रखें इस बात का ध्यान 


आपको हमेशा ही BSNL की सिम को लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि BSNL के कई सस्ते प्लान्स काफी जबरदस्त हैं, किंतु अगर आप फास्ट और (bsnl internet speed kaise badhaye) स्टेबल नेटवर्क की तलाश में हैं, तो BSNL के नेटवर्क कवरेज को अपने क्षेत्र में चेक करना काफी ही ज्यादा जरूरी हो जाती है। बीएसएनएल अपनी सर्विस में लगातार बदलाव करता नजर आ रहा है। वहीं आने वाले समय के अंदर ये नेटवर्क और भी बेहतर हो सकता है।