BSNL 5G Trail : इन शहरों में मिलेगी बीएसएनएल की 5G सुपर सर्विस, जियो और एयरटेल के छूटे पसीने

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि 5जी तकनीक के लाइव ट्रायल करने के लिए बातचीत शुरू कर चुकी हैं। इसके लिए कंपनी ने (BSNL 5G Service)तैयारी शुरू कर दी है। बीएसएनएल ने वैसे ही रिचार्ज प्लान्स के दम पर निजी टेलिकॉम कंपनियों(BSNL 5G Service) की नींद उड़ा दी है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
इन जगहों पर चलेगा बीएसएनएल 5G
आपको बता दें कि ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से बीएसएनएल के पास मौजूद 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल करेंगे और इन्हें दिल्ली के कनॉट प्लेस, बेंगलुरु, बेंगलुरु में सरकारी दफ्तरों और कैंपस के अंदर, राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन और जेएनयू कैंपस के आसपास, आईआईटी दिल्ली, चेन्नई के(Live 5G Trail) कुछ हिस्सों, इंडिया हैबिटेट सेंटर या गुड़गांव के कुछ हिस्सों, आईआईटी हैदराबाद कैंपस आदि जगहों पर प्रस्तावित किया गया है।
यूजर्स को मिलेगी नई सौगात
वॉइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) के डायरेक्टर जनरल ने कहा, 'बीएसएनएल स्पेक्ट्रम, टावर, बैटरी/पावर सप्लाई और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए तैयार है।उन्होने कहा कि अब वे ऐसे लाइव 5जी ट्रायल चाहते हैं जिनका आम जनता(BSNL 5G network) भी इस्तेमाल कर सके।अब बीएसएनएल जल्द ही यूजर्स को नई सौगात देने वाली है।
ये है बड़ी कंपनियां
आपको बता दें कि VoICE के संगठन में कई टेलीकॉम कंपनियां शामिल है। इनमें से कुछ बड़ी कंपनियाँ हैं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), तेजा नेटवर्क्स, वीएनएल, यूनाइटेड टेलीकॉम्स, कोरल टेलीकॉम, और एचएफसीएल। ये सभी कंपनियां मिलकर काम करती हैं और एक-दूसरे(BSNL 5G Trail) की मदद करती हैं।
जानें किन कंपनियों की और से मिला प्रस्ताव
बता दें कि कई भारतीय कंपनियां जैसे लेखा वायरलेस, गैलोर नेटवर्क्स, वेलमेनी, डब्ल्यू4एस लैब्स, सुक्था कंसल्टिंग, कोरल टेलीकॉम, अमंत्या टेक्नोलॉजीज, वीवीडीएन, भारत आरएएन कंसोर्टियम, सिग्नलट्रॉन और रेसोनन ने इन ट्रायल करने के लिए प्रस्ताव दिया है। 5जी या (Kin users ko milega bsnl 5G ka fayda)5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) पर आधारित ये कंपनियां आवाज, वीडियो और डेटा जैसी सेवाओं, नेटवर्क स्लाइसिंग के टेस्ट, प्राइवेट ऑटोमैटिक ब्रांच एक्सचेंज (पीएबीएक्स) और मोबाइल पर आसान संचार आदि जैसे क्षेत्रों में काम करेंगी।