Movie prime

Bike tips in winter season : सर्दी के मौसम में बाइक नहीं होती स्टार्ट तो अपना ले ये टिप्स

Bike care in winter season : बीते एक सप्ताह से ठंड ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि ठंड और कोहरे के वक्त बाइक चालकों को कई तरह की परेशानियां होती है जैसे बाइक स्टार्ट में होना, ब्रेकडाउन की दिक्कत आदि। आइए खबर में आज आपको बताते हैं उन टिप्स के बारे में जिनके तहत आप इन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
 
Bike tips in winter season : सर्दी के मौसम में बाइक नहीं होती स्टार्ट तो अपना ले ये टिप्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अबकी बार मौसम ने एकदम से करवट ले ली है। नवंबर महीना आधा बीत जाने के बाद ठंड ने अपनी दस्तक देदी है। बताया जा रहा है कि इस बार देश में ठंड थोड़ी ज्यादा पड़ सकती है। सर्दी के मौसम में अक्सर बाइक काफी दिक्कत करती है। कभी स्टार्ट होने में दिक्कत तो कभी ब्रेक डाउन की समस्या। वैसे जो लोग बाइक की सर्विस रेगुलर (bike regular sevice)करवाते हैं उन्हें दिक्कत कम होती है। 


सर्दी के मौसम(winter season) में बाइक की बैटरी से लेकर स्पार्क प्लग तक की केयर सबसे जरूरी है क्योंकि अगर ये पार्ट्स खराब होंगे तो बाइक ठीक से नहीं चलेगी। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी बाइक सालों–साल नई जैसी रख सकते हैं।


स्पार्क प्लग क्लीन करें (spark plug clean)


बाइक में लगे स्पार्क प्लग को आप घर पर ही इन्हें साफ़ कर सकते है और यदि घर संभव ना हो तो आप बाहर किसी भी मैकेनिक इनकी सफाई करवा सकते हैं। स्पार्क प्लग की सफाई बेहद जरूरी है। अक्सर इसमें कचरा या कार्बन आ जाने से इंजन स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होने होती है। हर 1500-2000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिये। अगर आप स्पार्क प्लग की सफाई/जांच समय–समय पर नहीं करोगे तो यह कभी भी खराब हो सकता है।


हर हफ्ते बैटरी चेक करें (bike battery life)


बैटरी हर बाइक की जान होती है। समय–समय पर इसकी जांच जरूरी है। यह भी ध्यान दें कि कहीं इसमें कोई लीकेज तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरन्त ठीक करा लेना ही बेहतर होता है। एक बैटरी की लाइफ 2-3 साल की ही होती और अगर इनमें खराबी नजर आये तो नई बैटरी बदल लेनी चाहिए।


एयर फिल्टर की सफाई मतलब माइलेज में इजाफा (air filter cleaning)


बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई सबसे जरूरी है, क्योंकि इसके गंदा होने से इंजन पर असर पड़ता है और आपको अच्छी परफॉरमेंस नहीं मिलेगी। इसलिए समय–समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है। शायद आपको यह मालूम नही है कि एयर फ़िल्टर की सफाई से माइलेज में जबरदस्त फर्क नज़र आता है। एयर फ़िल्टर को अगर आप साफ़ रखते हैं तो इससे बाइक की माइलेज में इजाफा होता है।


इंजन ऑयल को अनदेखा न करें


कई बार जब बाइक हैवी ट्रैफिक में ज्यादा चलती है तो क्लच का इस्तेमाल खूब होता है जिसकी वजह से इंजन Oil भी खूब जलता है।  हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल चैक करा लें या जब तक इंजन ऑयल कम या काला न पड़ जाए। वरना इंजन गर्म हो होकर ब्रेक डाउन हो जाएगा।  इतना ही नहीं  इसके अलावा बाइक की चेन सेट को चेक करा लें,अगर ढीली हो गई हो तो थोड़ा सेट करवा लें।


टायर्स में हवा एक दम हो सही


हर मौसम में  बाइक के टायर में हवा का प्रेशर सही रखें। ऐसे में हफ्ते में एक बार बाइक के दोनों टायर्स में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें। इतना ही नहीं समय–समय पर व्हील बैलेंसिंग कराना भी फायदेमंद रहता है। आजकल नाइट्रोजन हवा आसानी से मिल जाती हैं जोकि टायर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।