Movie prime

एपल के सबसे सस्ते AI फीचर्स वाले धांसू फोन पर आया बड़ा अपडेट, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी

Apple iPhone SE 4 Update : एपल यूजर्स के लिए कंपनी गुड न्यूज लेकर आई है। ऐसे में अगर आप (iPhone SE 4 Features)आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद सौदा हो सकता है। एपल कंपनी जल्द ही फोन में बड़ा अपडेट करने वाली है। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन से मॉडल में अपडेट करने वाली है। 

 
एपल के सबसे सस्ते AI फीचर्स वाले धांसू फोन पर आया बड़ा अपडेट, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी

Trending khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में क्या आप एपल को फोन खरीदने (Cheapest AI iPhone)का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि एप्पल जल्द ही धमाकेदार फीचर्स वाला अपना सबसे सस्ता फोन पेश लॉन्च करने वाली है। इसमें ग्राहको को AI फीचर मिल सकते हैं। कंपनी का कहना हैं कि आने वाले फोन में ग्राहको को फोन में कुछ नया  भी मिल सकता है। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत कितनी रहने वाली है  और इसमें कौन सा नया पन मिलने वाला है। 

iPhone SE 4 का रैम 


iPhone SE 4 में  कई एडवांस फीचर (iPhone SE 4 ke features)ग्राहको को मिल सकते हैं। फोन में मिलने वाला डिजाइन iPhone 14 के जैसा ही जबरदस्त होगा। इसमें 6.1-इंच की शानदार  LTPS OLED  डिस्प्ले है। ये डिवाइस एप्पल के खुद के 5G मॉडेल पर बेस्ड होने की संभावना है, जो क्वालकॉम चिप्स को इस बार छोड़ सकता है। इसमें ग्राहको को  फेस आईडी जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। जो पहले के मॉडल्स में पाए जाने वाले टच आईडी की जगह लेगा। फोन  में A18 चिप है। साथ ही इसमें ग्राहाको को 8GB RAM भी मिल सकता है। एप्पल इंटेलिजेंस वाले कई AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ज्यादा RAM (iPhone SE 4 का रैम)होने की वजह से फोन में ऐप्स इंस्टॉल करने पर ये फोन हैंग नहीं होगा। फोन की  कीमत (iPhone SE 4 ke rate)भी कम हो सकती है। ऐसे में यूजर्स फोन की खरीद आसानी से कर सकेंगे।

 

कम कीमत में मिलेंगे एप्पल के AI फीचर्स


फोन में AI फीचर्स के साथ ही इसमें ग्राहको को बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है। इन फीचर्स की मदद से ये एप्पल का सबसे सस्ता AI फीचर्स वाला आईफोन मॉडल बन जाएगा। बता दें कि अभी तक कंपनी ने अपने AI फीचर्स को सिर्फ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल (AI फीचर्स)पर ही रोल आउट किया है। पुराने अन्य किसी मॉडल में AI फीचर्स देखने को नहीं मिलते। ऐसे में अगर आप कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकता है। कम कीमत में इसमें आपको  AI फीचर्स का मजा लेने का मौका मिल रहा है। 


फोटोग्राफी में बेहतरीन कैमरा 


अगर आप फोटो खिंचने के शौकीन हैं तो फोटोग्राफी के मामले में iPhone SE 4 बेहद बेस्ट फोन हो सकता है। इसमें आपको 48MP का रियर कैमरा(iPhone 16 searies ka camera) मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर मिल रहे हैं। ये फोन 3,279mAh की दमदार बैटरी  के साथ पेश किया जाने वाला है। जो इसके ऐप्स  के हिसाब से बेस्ट बैटरी लाइफ ऑफर करने में मददगार होगा।  

iPhone SE 4 की कीमत


कीमत की बात करें तो iPhone SE 4 की कीमत 500 यानी लगभग (iPhone SE 4 की कीमत)42,961 रुपये हो सकती है। दक्षिण कोरिया में, डिवाइस की कीमत KRW 8,00,000 से ज्यादा हो सकती है। जैसे-जैसे Apple iPhone SE 4 और नए iPad मॉडल की रिलीज के लिए तैयारी कर रहा है, वैसे-वैसे इन फोन पर और अपडेट आने की उम्मीद जताई जा रही  है क्योंकि एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट नजदीक आ रही है। यह भी जान लें कि अलग-अलग देशों में फोन की कीमत अलग हो सकती है।


iPhone SE की लॉन्चिंग


एप्पल जल्द ही 4th GEN का नया iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।  जानकारी के अनुसार पता चलता है ये डिवाइस इस महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। लेकिन अब  डिटेल्स पर बड़ा अपडेट आया है। पहले कहा जा रहा था कि कंपनी इस फोन को जनवरी में लॉन्च करने वाली है।  लेकिन अभी कंपनी का दावा है कि फोन   अप्रैल 2025 तक भारतीय बाजार (iPhone SE ki kab hogi lauching)में लॉन्च किया जा सकता है।