best geysers : फैमली के हिसाब से करें गीजर का चुनाव, वरना बर्बाद न हो जाएं पैसे
Geysers Buying Guide : क्या आप भी अपने घर या किचन के लिए एक नया गीजर खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो आज हम आपको गीजर खरीदने की बेस्ट जानकारी आपके सामने लेकर आए है। ऐसे में कुछ लोगो के अक्सर ये सवाल बना रहता है की कितने लीटर का गीजर खरीदना सही होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों का मौसम आ गया है और अब हर घरों में गर्म पानी की जरूरत बढ़ने वाली है। इस परेशानी से हल पाने के लिए गीजर (Geysers Buying Guide) सबसे जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है, लेकिन गीजर खरीदने से पहले कुछ लोगों को यह मालूम नहीं होता है की आपके परीवार के हिसाब से कितने लीटर का गीजर खरीदना सबसे बेस्ट होता है। अगर आप सही कैपेसिटी का गीजर का चुनाव नहीं करते हैं तो यह या तो आपकी जरूरत पूरी नहीं करेगा या फिर आपके बिजली के खर्चे को बढ़ा देगा। आइए जानते हैं कि कितने लीटर का गीजर खरीदना आपकी फैमली के लिए बेस्ट रहेगा।
फैमली के हिसाब से ही करे गीजर का सही चुनाव
कितने लीटर का गीजर खरीदना होगा बेस्ट हम आपको बता दें की सबसे पहले फैमिली मेंबर्स के सदस्यों की संख्या को ध्यान में रखा कर ही गीजर का साइज चुज करें छोटी फैमिली यानी 1-2 सदस्यों वाली फैमिली के लिए 3-6 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर बेस्ट होता है। जबकि 3-4 सदस्यों के लिए 6-10 लीटर कैपेसिटी का गीजर(best geysers capecity) खरीद कर लाना भी आपके लिए सही साबित होगा वहीं, अगर आपके घर में 4 से ज्यादा सदस्य हैं तो आप 10-15 लीटर तक का गीजर भी खरीद सकते हैं।
किस काम के लिए ले रहे हैं गीजर यूज
गीजर का चुनाव इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आप गिजर को कहां और किस काम के लिए गीजर का युज करेंगे। अगर आप बाल्टी से नहाते हैं, तो आपके लिए 10 से 15 लीटर तक का गीजर बेस्ट रहेगा। जबकि शावर के लिए 15 से 25 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर लेना बेस्ट होता है। इसके अलावा अगर आप गीजर का युज (geysers uses) सिर्फ बर्तन धोने या फिर रसोई घर के कामों के लिए करने वाले हैं तो ऐसे में आपके लिए 3-6 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर (इंस्टेंट गीजर) खरीदना काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की मार्केट में दो तरह के गीजर उपलब्ध होते हैं।
मार्केट में उपलब्ध हैं ये दो ऑप्शन
इंस्टेंट गीजर: सर्दियों के मौसम में अगर आपको फटाफट गर्म पानी चाहिए और आप पानी का कम यूज करते है तो ऐसे में हम आपके लिए तो 1-3 लीटर का इंस्टेंट गीजर खरीदना ही आपके लिए बेस्ट रहेगा।
स्टोरेज गीजर : अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपके लिए स्टोरेज गीजर खरीदना (स्टोरेज गीजर) ही बेहद फायदेमंद होगा। क्योंकि यह गीजर ज्यादा क्वांटिटी में पानी को गर्म कर स्टोर कर सकता है। ऐसे में आपके बिजली की खपत भी बेहद कम होती है और आप पानी का युज भी ज्यादा कर सकेंगे।