Best Affordable Cars : ये है भारत की कम कीमत वाली बेस्ट कार, माइलेज में भी नंबर वन
Best Affordable Cars in India : आप कम कीमत में अच्छी माइलेज (Alto K10)वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपको ऐसी बेस्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कारों कारों को आप कम कीमत में खरीद सकती है। इन कारों में से आप अपने बजट के हिसाब से कारों का चुनाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कार की खरीद करने से पहले हर कोई कार की माइलेज के बारें में जानकारी हासिल करना चाहता है। ऐसे में अगर आप नए साल पर बढिया माइलेज वाली कार खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो कोई कार यहां हम मारुति सुजुकी एस प्रेसो से लेकर कई धांसू कार की जानकारी लेकर आए है। सस्ते दाम में ये कारें माइलेज के मामले में बेहद बेस्ट कारें है। आइए जानते हैं कार की कीमत की जानकारी विस्तार से।
Maruti Suzuki S-Presso की कीमत और शानदार इंजन
Maruti Suzuki S-Presso कार खररीदने का प्लान कर रहे हैं ऐसे में आपका बजट साथ नहीं दे रहा है तो आपकेरा बता दें कि भारतीय बजार में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 6 वेरिएंट (Maruti Suzuki car ki keemat)में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई प्लस, वीएक्सआई (ओ) और वीएक्सआई प्लस (ओ) मौजुद हैं। इसमें एसयूवी से इंस्पायर्ड लंबा स्टांस है। एस-प्रेसो कार स्टील व्हील, रूफ-माउंटेड एंटीना, बॉडी-कलर बंपर, हैलोजन हेडलाइट और सी-शेप्ड टेल लाइट के साथ आती है। वहीं कार की कीमत को लेकर जानकारी हासिल करते हैं जो आप इस कार को 4 लाख 26 हजार रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बता दें कि ये इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है। इन कारों में इंजन (Maruti Suzuki car ka engine) भी बेहद दमदार मिल रहे हैं।
1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन
कार के इंजन के बारे में बात कि जाए तो एस-प्रेसो में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन मिलता है जो 66bhp और 89Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। इस इंजन को कार का पावरट्रेन कहा जाता है। हर मौसम में इसका इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। ये कार 24.12 kmpl से 32.73 km/kg तक का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के माइलेज मामले में बेस्ट कार है। कार में आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।
Renault Kwid के शानदार कलर
रेनॉ क्विड को आप 4.70 लाख रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं जो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत(Renault Kwid car ke rate) है, ये कार आपको दो कलर में मिल रही है। वहीं अगर इस कार के कलर के बारे में बात करते हैं तो इसमें आपको मेटल मस्टर्ड और आइस कूल व्हाइट कलर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू सिंगल-टोन पेंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है। क्विड में स्टैंडर्ड तौर पर सीट बेल्ट पायरोटेक और लोड लिमिटर मिलता है।
Renault Kwid
क्विड कार में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 53बीएचपी और 72एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है और दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट 67बीएचपी और 97एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है। इस कार की माइलेज तो जबरदस्त है ही साथ ही इसमें कई धमाकेदार फीचर (Renault Kwid car ke features)भी देखने को मिल रहे हैं। एक लीटर पेट्रोल में 22 km तक की माइलेज देती है। कम कीमत में कार आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकती है।
Tata Tiago कार की कीमत और दमदार इंजन
टाटा टियागो कार को आप 4 लाख 99 हजार रुपये की कीमत (Tata Tiago कार की कीमत )में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। कार में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। हर मौसम में इसका इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार साबित होता है। कार में मिलने वाले इंजन की बात करते हैं तो 1.2 लीटर रेवोट्रेन पेट्रोल इंजन 84.8 bhp दिया है। जो की 113 Nm का टॉर्क और पावर के साथ जनरेट करता है। माइलेज (Tata Tiago car kitni deti hai mileage)के मामले में भी ये कार बेस्ट कार है। 1 किलो सीएनजी में 26.49 किमी तक चलने में सक्षम है। वहीं ये 1 लीटर पेट्रोल में 19 किमी तक की दौड़ लगाती नजर आती है। देखा जाए तो इतनी सी कीमत में आपको कार में इतना कुछ देखने को मिल रहा है। और