Movie prime

petrol pump पर तेल डलवाने से पहले जरूर चेक कर लें ये मीटर, नहीं तो कबाड़ हो जाएगा आपका वाहन

petrol pump hacks : अपने वाहन में पेट्रोल या डीजल डलवाने के लिए पंप पर तो हम सब जाते ही हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि पंप पर ठगी की हर रोज नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। तो आइए आज की इस खबर में हम आपको बताते है कि  पेट्रोल पंप (petrol pump important tips) पर तेल डलवाते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि इन ठगी से बचा जा सके। जानिए खबर में विस्तार से।

 
petrol pump पर तेल डलवाने से पहले जरूर चेक कर लें ये मीटर, नहीं तो कबाड़ हो जाएगा आपका वाहन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आजकल सभी लोग अपने पर्सनल व्हीकल का ही इस्तेमाल करते है। ऐसे में इसमें फ्यूल भरवाना भी एक अहम काम है। पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले Petrol Pump वाले भईया आपको मीटर पर बेशक जीरो चेक करने के लिए कहते हैं, लेकिन क्या फ्यूल लेने से पहले सिर्फ जीरो देखना काफी (petrol pump hacks) है? नहीं, सिर्फ जीरो देखने से काम नहीं चलेगा, एक जरूरी चीज और भी है जिसे आपको देखना होगा नहीं तो आपकी कार या फिर आपका कोई भी वाहन, खटारा हो सकता है.

अब आप चौंक गए न कि वो कैसे? आइए आपको बताते हैं कि अगर आपने फ्यूल लेने से पहले जीरो के अलावा Fuel Density Meter पर गौर नहीं किया तो आपको किस तरह से नुकसान हो सकता है? कार की परफॉर्मेंस खराब होने और कार का माइलेज गिरने के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक बड़ा कारण सही फ्यूल डेंसिटी वाला पेट्रोल-डीजल न होना है.

जानकारी के लिए बता दें कि Fuel Density से इस बात का पता चलता है कि जो पेट्रोल और डीजल आप खरीद रहे हैं वो आखिर कितना खरा है? सरकार ने फ्यूल डेंसिटी (fuel density) के लिए रेंज तय की हुई है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी अगर इस रेंज से कम या ज्यादा है तो इसका मतलब साफ है कि फ्यूल मिलावटी है.


चेक करें Petrol Density Range


बता दें कि पेट्रोल डेंसिटी के लिए सरकार ने 720-775 Kg/m3 रेंज तय की हुई है. पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने से पहले ये जरूर चेक करें कि पेट्रोल की डेंसिटी इस रेंज (petrol density range) में है या नहीं?

ये है  Diesel Density Range


इसके अलावा, दूसरी तरफ डीजल की डेंसिटी (Diesel Density) की बात करें तो सरकार ने इस रेंज को 820 से 860 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तय किया हुआ है. अगली बार डीजल लेने से पहले इस रेंज को भी जरूर चेक करें.

मिलावटी तेल से होगी गाड़ी खराब


अगर फ्यूल डेंसिटी की रेंज कम या ज्यादा है तो तेल मिलावटी हो सकता है और मिलावटी तेल से गाड़ी की परफॉर्मेंस, माइलेज और इंजन तक खराब हो सकता है.

Fuel Purity चेक करने का तरीका


अगर आप नही जानते है तो बता दें कि डीजल और पेट्रोल की शुद्धता (check purity of diesel and petrol) का पता लगाने के लिए फिल्टर पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है. फिल्टर पेपर पर पेट्रोल या डीजल की दो बूंद डालें. दो बूंद डालते ही 2 मिनट में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, यानी इस बात का खुलासा हो जाएगा कि तेल मिलावटी है या नहीं.

फिल्टर पेपर (filter paper petrol purity checking) पर दो बूंदें डालने के बाद अगर फ्यूल उड़ जाए तो फ्यूल उड़ जाए तो इसका मतलब तेल सही है लेकिन अगर पेपर पर निशान रह जाए तो समझ जाएं कि तेल मिलावटी हो सकता है.