Audi की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी फीचर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में अगर आप कम बजट में कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको जबरदस्त कार के बारे में बताने जा रहे है। ये कार आपको कई एडवांस फीचर ऑफर करेगी। साथ ही आप इसे कम बजट में खरीद भी सकेंगे। बता दें कि हम यहां आपको नई ऑडी Q3 के बारे में बताने जा रहे हैं इस कार पर आपको छप्परफाड़ डिस्काउंट (Audi Q3 SUV discount) दिया जा रहा है। ऐसे में आप इस कार को मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते है। आइए जानते है विस्तार से।
Audi Q3 पर मिलेगा कितना डिस्काउंट
दरअसल बता दें कि नई ऑडी Q3 पर 18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Rs 18 Lakh Discount) दिया जा रहा है। दरअसल कंपनी अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने में लगी है। जो आपके लिए कार खरीदने का सुनहार मौका हो सकता है। इस कार में कंपनी ने कई शानदार फीचर ऐड किए है। जिसके चलते आप Audi Q3 को मामूली से बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की मुंबई में ऑन-रोड की कीमत 44.99 लाख (Audi Q3 SUV ke rate) रुपये से लेकर 55.64 लाख रुपये तक है। वहीं अलग-अलग देशों में इस कार की कीमत अलग-अलग हो सकती है।
बेस्ट कार
अब अगर आप इसी बजट की कोई और SUV लेने की सोच रहे हैं, तो Skoda Kodiaq, Jeep Meridian या तो बेहतर हो सकता है। या आप ऑडी Q3 पर भी नजर डाल सकते हैं। इस कार का इंजन दमदार है। कार में आपको कई सेफ्टी फीचर (Audi Q3 SUV ke sftey features) मिल सकते हैं। डेली यूज और लंबे सफर के दौरान ये कार ग्राहकों को निराशा का मौका नहीं देगी।
कार में मिलेगा दमदारा इंजन
Audi Q3 में मिलने वाले इंजन (Audi Q3 SUV ka engine) के बारे में बात करते हैं तो इस धाकड़ कार में आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा हुआ मिल सकता है। जो कि 192 bhp और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ग्राहाकों इस कार में 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। ये कार आपको 4 ड्राइव मोड्स ऑप्शन में मिल सकती है।
Audi Q3 के शानदार फीचर
कार में मिलने वाले फीचर की बाता करते हैं तो ये कार आप लोगो को झोला भर के फीचर ऑफर कर रही है। सफर के दौरान इस कार में आप क्लासी फिल करेंगे। क्योंकि इस कार की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी शानदार है। Audi Q3 एक लग्जरी एसयूवी है। इसमें फीचर्स (Audi Q3 SUV features) की भरमार है। 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो 180W साउंड के साथ आता है। इस गाड़ी में एक सब-वूफर और एम्पलीफायर दिया है। इस समय इतने हैवी डिस्काउंट के बाद यह वाकई वकुए फॉर मनी गाड़ी साबित होती है। कम कीमत में ये कार आप लोगो को कई जबरदस्त फीचर दे रही है। जो आपके लिए बेहद जबरदस्त होंगे।