Ather 450X : ये है महिलाओं की सेफ्टी वाला धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे तमाम फीचर्स
Trending khabar TV (ब्यूरो) : इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड भी आसमान छू रही है। वहीं महिलांए भी स्कूटर राइड पंसद करती है। इस बात को नजर में रखते हुए मोटर इंडिया कंपनी ने Ather 450X को अपडेट (Ather 450 series)कर मार्केट में पेश कर दिया है। इसमें महिलाओं की सेफ्टी के लिए खास फीचर दिया है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो जान ले स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर तक की जानकारी खबर के माध्यम से।
Ather 450X की कीमत
कंपनी ने इस स्कूटर(Ather electric scooter ki keemat) को 1.75 लाख रुपये और 1.85 लाख रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं इसमें अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी पैक का यूज किया है। बता दें कि कंपनी ने सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में इमरजेंसी बटन शामिल किया है। जो महिलाओं की सेफ्टी (Ather electric scooter ke sefty features)में बेहद काम आने वाला है। 3 बार बटन दबाते ही मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगा। लेकिन यह भी जान लें कि इसके लिए आपको पहले से ही नंबर दर्ज करवाना होगा। इसके अलावा इसमें आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Honda ने पेश की देश की सबसे सस्ती बाइक, मिलेंगा OBD2B प्रदूषण फ्री इंजन
Ather 450X ev scooter know price features mileage full details
फीचर की बात करें तो कंपनी ने बताया ये फीचर उन कामकाजी महिलाओं की सेफ्टी के लिए अहम भूमिका निभा सकता है जो ऑफिस से घर आते समय कई बार रात में लेट हो जाती हैं। इसके लिए कंपनी ने इस स्कूटर में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको खास (Ather electric scooter ka khas sefty features)बात तो ये मिलेगी कि इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में इमरजेंसी बटन दिया गया है। 3 बार बटन दबाते ही मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगी। लेकिन नंबर पहले से ही दर्ज करवाना होगा।
Ather 450X बैटरी रेंज और जबरदस्त कलर ऑप्शन
बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को दो बैटरी ( Ather electric scooter ki battrey)पैक के ऑप्श्न के साथ पेश किया है। वहीं Ather 450X में ग्राहकों को 2.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है,। ये स्कूटर फुल चार्ज करने के बाद 126km तक की रेंज तक चलाया जा सकता है। 450X में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलने के अलावा 3 और कलर में पेश किया है। देखने में इस स्कूटर के सभी कलर(Ather electric scooter ke rang) जबरदस्त है। इसमें आपको लूनर ग्रे, ट्रू रेड और हाइपर सैंड कलर मिल सकते हैं। वहीं इसके प्रो पैक वेरिएंट में म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। जो , नेविगेशन के लिए Google मैप्स इंटीग्रेशन, ऑटोहोल्ड और फाइंड माई स्कूटर जैसे फीचर्स भी आपको देखने को मिल सकते हैं। अगर आप इसे खरीद कर अपना बनाना चाहते हैं तो इस स्कूटर की खरीद आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकती है।
Ather 450X के प्रो वेरिएंट के फीचर्स
वहीं हम आपको इसके प्रो वेरिएंट में मिलने वाली बैटरी और रेंज की जानकारी देने जा रहे हैं तो इस स्कूटर में एक 3.7kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो सिंगल चार्ज पर 161 किलोमीटर तक की रेंज में चलाया जा सकता है। डेली यूज के काम आप इस स्कूटर के जरिए आसानी से पूरे कर सकते हैं। इसके प्रो पैक में बेहतर सस्पेंशन ट्यूनिंग और एडवांस्ड राइडिंग मोड समेत प्रीमियम फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं। इस स्कूटर की बैटरी (battrey of Pro variant of Ather 450X)पैक की कैपेसिटी बढ़ाने के साथ ही इसकी रेंज को भी बढ़ाया गया है। बता दें कि इस स्कूटर का डिजाइन मौजुदा इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा ही दिया गया है।