3 साल बाद लॉन्च होगा Apple का पावरफुल स्मार्टफोन, चेक करें लॉन्चिंग डेट से लेकर फीचर्स

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आईफोन युजर्स के लिए कंपनी जल्द ही खुशखबरी लाने वाली है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में आईफोन की खरीद करना चाहते है तो आपको बता दें कि जल्द ही कंपनी iPhone SE 4 फोन की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना हैं कि ये फोन इस सैंगमेट का सबसे कम कीमत (iPhone SE 4 cheapest smart phone)वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें यूजर्स को कई अनोखे फीचर भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।
iPhone SE 4 की कितनी होगी कीमत
पिछली बार iPhone SE (2022) की कीमत लगभग 37,000 रुपये थी। कंपनी का कहना हैं कि आने वाला iPhone SE 4 की कीमत बेहद कम हो सकती है। साथ ही इसमें एक से बढकर एक बेहतरीन फीचर मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार iPhone SE की लॉन्चिंग अप्रैल(iPhone SE 4 Launch April 2025) के महीने में की जा सकती है। वहीं माना जा रहा है कि इस फोन की 42,000 (iPhone SE 4 Price)रुपये से कम होने की संभावना हो सकती है। बता दें कि कंपनी एप्पल 3 साल बाद सबसे सस्ता iPhone लॉन्च करने वाली है।
iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन
माना जा रहा हैं कि एप्पल iPhone SE को इस बार iPhone 16E के नाम से भी लॉन्च कर सकती है। फोन में ढेरों फीचर(iPhone SE 4 Features) ऐड कर सकती है। जो पहले के मुकाबले काफी शानदार होंगे। Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के सपोर्ट के साथ डिवाइस में A18 चिप(Apple A18 Chip) भी देखने को मिल सकता है। वहीं ये फोन iPhone 14 जैसा शानदार नजर आता है। कम कीमत में इसमें आपको बैटरी भी दमदार मिल सकती है। बता दें कि ये फोन अपने कैमरा फीचर के नाम से भी जाने जाते हैं। फोन की डिस्पले शानदार होगी। बताया जा रहा है कि इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.06-इंच का फुल-HD+ LTPS OLED डिस्प्ले (6.06-inch Full-HD+ LTPS OLED)मिल सकती है।
iPhone SE 4 में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
फोन के फीचर के बारे में जानकारी लेते हैं तो आने वाले इस फोन में आप लोगों को फोन में फेस आईडी (Face ID Support)सपोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं। वहीं फोन में फिजिकल होम बटन मिलने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी का कहना हैं कि आने वाले इस फोन की कीमत भले ही कम तय की गई हो लेकिन इसमें आपको एआई फीचर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह भी माना जा रहा हैं कि इस फोन मे यूजर्स को 8GB का रैम ऑप्शन (iPhone SE 4 ka ream)देखने को मिल सकता है। इसमें एल्युमीनियम फ्रेम और USB टाइप-C पोर्ट मिल सकते हैं। फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। जो फोटो की क्वालिटी को बेहतरीन बनाते हैं। बता दें कि ये फोन कैमरा के लिए भी जाने जाते हैं।
रिटेल आउटलेट्स पर नहीं मिल रहा मौजूदा मॉडल
ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि रिटेल आउटलेट्स पर मौजूदा iPhone SE (2022) की इन्वेंट्री कम हो रही है, जो दिखाता है कि एक नया रिलीज जल्द हो सकता है। “इन्वेंट्री का कम होना एक संकेत है कि एक नया मॉडल आ रहा है लेकिन इससे ये भी पता चलता है कि Apple शायद मौजूदा वर्जन को कम कीमत (iPhone SE 4 ka price)पर नहीं रखेगा।