Apple का महंगा Macbook हुआ बहुत ही सस्ता, मात्र इतनी हो गई कीमत
Apple MacBook Air M1 :इस फेस्टिवल सीजन में कई कंपनियां अपने प्रोडक्टस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आपको बता दें कि लैपटॉप पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी अपने ऑफिस वर्क के लिए कोई नया बेस्ट फीचर्स वाला लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ई-कामर्स वेबसाइट पर एपल मैकबुक के साथ कुछ शानदार ऑफर्स भी लिस्ट हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ऐपल का लैपटॉप अगर सस्ते में मिल रहा हो तो कई लोगों को इसे खरीदने का मन कर ही जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपने वर्क के लिए कोई नया लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Apple MacBook Air M1 इतना सस्ता अभी तक कभी नहीं मिला है। इस समय में कंपनी अपने इस लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप के(Apple MacBook Air M1 Specs) बारे मे खबर के माध्यम से।
लैपटॉप की कीमत
दरअसल, आपको बता दें कि एप्पल का ये लैपटॉप पर अमेज़न पर रु। 50,603 में खरीद सकते हैं। इसमें 256GB स्टोरेज और 8GB रैम है। अगर आप कार्ड का यूज करते हैं तो (Apple MacBook Air M1 ke features)आप 6 महीने की ईएमआई लेते हैं तो आपको रु। 6,386 की छूट मिलेगी। इस तरह कुल मिलाकर आपको रु। 50,603 में ही मिलेगा।
लैपटॉप के फीचर्स
अगर बात करें इस लैपटॉप के फीचर्स की तो Apple MacBook Air M1 में 13।3 इंच का रेटिना डिस्प्ले है और इसमें Apple M1 चिप लगा हुआ है जो 8 कोर का है। यह पहले के मॉडल से 3।5 गुना ज्यादा तेज़ है और आप इससे बहुत सारे काम कर सकते हैं, जैसे कि वीडियो एडिट करना या गेम (MacBook Air M1 Specifications)खेलना।इसमें 8GB का मेमोरी है जिससे आप एक साथ कई काम कर सकते हैं और 13।3 इंच का रेटिना डिस्प्ले बहुत साफ और तेज दिखता है।
लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
इसके साथ ही इस लैपटॉप में Wi-Fi 6, Bluetooth 5।0 और दो Thunderbolt/USB 4 पोर्ट हैं। यह लैपटॉप बहुत ही हल्का और पतला है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान है। (MacBook Air M1 ki kimat)आप इसे काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और मनोरंजन के लिए भी। बता दें कि इसे नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है।