Movie prime

जल्द लॉन्च होगा एप्पल का सस्ता आईफोन, जानें कैसे होंगे डिजाइन और फीचर्स

Apple iPhone SE : आईफोन पंसद करते हैं और ऐसे में नया फोन खरीदने (Apple iPhone SE)  का प्लान  कर रहे हैं तो बता दें कि एपल कंपनी जल्द ही अपना मिड-रेंज फोन पेश  करने वाली है। माना जा रहा हैं कि ये मॉडल कंपनी का सबसे कम कीमत वाला फोन होगा। जो यूजर्स  को दमदार प्रोसेसर के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही फोन के फीचर जबरदस्त हो सकते  हैं। आइए जानते हैं खबर में फोन की डिटेल। 
 
जल्द लॉन्च होगा एप्पल का सस्ता आईफोन, जानें कैसे होंगे डिजाइन और फीचर्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एपल कंपनी देश सबसे बड़ी स्मार्टफोन (Apple iPhone) कंपनी है। जो समय-समय पर यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल वाले फोन की लॉन्चिंग करती रहती है। ऐसा ही नहीं यूजर्स में भी एपल फोन की डिमांड अक्सर बनी रहती है। अब कंपनी ने ग्राहकों की मांग पर नजर डालते हुए अपना दमदारा डिवाइस मॉडल iPhone SE फोन मार्केट में पेश करने जा रहा है। अगर आप इस फोन की खरीद करने का विचार कर रहे हैं तो जान लें फोन के फीचर कैसे होंगे। 

iPhone SE का इतिहास
2022 में लॉन्च हुआ तीसरी पीढ़ी का iPhone SE (Apple iPhone SE) अभी भी Home Button और Touch ID के साथ आने वाला एकमात्र iPhone मॉडल है. लेकिन नई जनरेशन का iPhone SE iPhone 14 के डिज़ाइन से प्रेरित होगा, जिसमें Face ID, A18 चिपसेट और Apple Intelligence फीचर्स (Budget iPhone ke features) मिल सकते हैं। पहला iPhone SE 2016 में लॉन्च हुआ था और इसे Apple के सबसे सस्ते iPhone के तौर पर पेश किया गया था। वहीं फोन का कैमरा भी काफी कमाल का होगा। कंपनी ने इस फोन में कई जबरदस्त फीचर का यूज किया है।

 

iPhone SE 4 में क्या होगा नया
डिज़ाइन: iPhone 14 जैसा मॉडर्न लुक

प्रोसेसर: Apple का नया A18 चिपसेट

बायोमेट्रिक्स: Face ID सपोर्ट

चार्जिंग पोर्ट: USB-C पोर्ट 

iPhone SE की  भारत में डिमांड 

Apple ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में पहली बार टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में जगह बनाई है। ऐसा ही नहीं इस कंपनी के फोन को यूजर्स भी बेहद पंसद करते हैं। ऐसे में भारत देश   में iPhone की मांग तेजी से ग्रोथ कर रही है।  वहीं CEO Tim Cook के अनुसार  Q1 2025 में iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल (iPhone SE demand in India) रहा है।  कंपनी ने Apple की स्मार्टफोन बिक्री में 39 प्रतिशत तक की एक साल मे बिक्री में बढ़ोतरी की है।  जो किसी भी मौजुदा   ब्रांड के मुकाबले सबसे ज्यादा थी।

 

PowerBeats Pro 2 भी हो सकता है लॉन्च
कंपनी iPhone SE के साथ Apple PowerBeats Pro 2 भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी  इस फोन को 11 फरवरी को लॉन्च  करेगी। माना जा रहा है कि यह Apple का पहला ईयरबड होगा जिसमें बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर के साथ मार्केट में कदम रख सकता है। वहीं कंपनी इसे  भविष्य के AirPods में भी लाने के बारें में विचार (PowerBeats Pro 2 launch in india)  कर रही है। 

 

iPhone 17 सीरीज़ में भी होंगे बड़े बदला
Apple कंपनी iPhone 17 और iPhone 17 Pro में इस साल बड़ा बदलाव ला सकती है। फोन के डिजाइन और लुक में भी बड़ा  चेंज मिल सकता है। माना जा रहा हैं कंपनी आने वाले मॉडल को बेहतरीन फीचर के साथ ही अल्ट्रा-थिन वेरिएंट के में स्लिम और मॉडर्न स्मार्टफोन लॉन्च कर करेंगी। इस फोन का कैमरा (iPhone 17 series ka camera) भी काफी दमदार  है।  


iPhone SE नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च
कंपनी  के मुताबिक, अमेरिका के कई रिटेल स्टोर्स में मौजूदा iPhone SE का स्टॉक कम हो गया है, जो आमतौर पर नए मॉडल के आने का संकेत देता है। Apple की वेबसाइट पर यह अभी भी उपलब्ध है, लेकिन Red वेरिएंट (256GB स्टोरेज) की शिपिंग में देरी (iPhone SE new model will be launched soon) हो रही है।