Movie prime

Apple कंपनी ने लिया बड़ा फैसला , iPhone यूजर्स पर पड़ेगा यह असर 

Apple Stores in India : एप्प्ल आईफोन का क्रेज लोगों के बीच काफी बढ़ा हुआ है। ऐसा ही नहीं इस फोन को ग्राहक काफी पंसद भी करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐप्पल ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया हैं। जिसका असर ग्राहकों पर भी पड़ सकता है। आइए जानते हैं एप्प्ल के इस  लिए गए फैसले की पूरी डिटेल।

 
Apple कंपनी ने लिया बड़ा फैसला , iPhone यूजर्स पर पड़ेगा यह असर 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एप्प्ल की कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। ऐसा ही नहीं ग्राहक इस फोन को काफी खरीदते भी हैं। अपनी कंपनी के फोनों के प्रति ग्राहकों का बढ़ता रूझान देखते हुए कंपनी ने बड़ा फैसला लेने जा रही है और ग्राहकों के लिए एप्प्ल स्टोर(New Apple Stores In India) खोलने की तैयारी में है। आइए जानते हैं की  भारत के किन- किन देशो में ये  स्टोर खोले जाने वाले हैं। ये स्टोर खुलने से iphone users को मनपसंद फोन खरीदने की सुविधा भी मिल जाएगी। 

ग्राहकों को नहीं होगी ये परेशानी 


iPhone Sales बढ़ने के बाद एपल ने इस बात का फैसला लिया है कि कंपनी अब अपने यूजर्स  के लिए चार नए स्टोर्स खोलने की तैयारी में है।  जिसका सीधा असर  ग्राहकों पर पड़ेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके शहर में (apple stores in delhi ncr)नया ऐपल स्टोर खुला तो आपको आईफोन या फिर एपल प्रोडक्ट्स (Apple Sales)खरीदने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम आपको बता दें कि ऐप्पल का एक स्टोर दिल्ली तो वहीं एक स्टोर मुंबई में  भी है भले ही ये खबर नई नहीं है कि एपल के नए स्टोर्स खुलने वाले हैं। 

इन शहरों में खुलेंगे स्टोर


दिल्ली और मुंबई के बाद नए ऐपल स्टोर्स कौन-कौन से राज्यों में खोले जाएंगे, अभी इस बात की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. नए स्टोर्स को पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में भी नए ऐपल स्टोर्स (New Apple Stores in India)को खोला जा सकता है।  हम आपको बता दें की वैल्यू के आधार पर ऐपल के पास अभी  भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस वक्त 22 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी है।

 

फेस्टिव सीजन से पहले कंपनी ने लिया ये फैसला


फेस्टिव सीजन से पहले iPhone 16 Series के लॉन्च ने भी एपल की मार्केट में अपनी लगातार बिक्री से अपनी पोजिशन को और भी ज्यादा मजबूत बना लिया  है। वैश्विक स्तर पर, सितंबर तिमाही में एपल ने 94.9 डॉलर बिलियन रेवेन्यू कमाया है जो साल-दर-साल के हिसाब से 6 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता  है। आईफोन का रेवेन्यू भी 6 प्रतिशत तक बढ़ा है।  हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जल्द भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाऐं जायेंगे।