Amazon Vs Flipkart : कहां से खरीदे आईफोन 16 बेहद कम कीमत पर, चेक करें लिस्ट

Trending khabar TV (ब्यूरो) : नया iPhone 16 खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं की अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों रिपब्लिक डे सेल चल रही है। जहां से आप आईफोन 16 बेहद कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। सेल में फोन के साथ ही आपको कई अन्य सामान पर भी बंपर (iPhone 16 smart phone discount offer)छूट देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं खबर में।
ये भी पढ़ें- Smartphone की स्लो स्पीड बढ़ाने के लिए करें ये जरूरी काम, सुपरफास्ट दौड़ेगा फोन
Amazon Discount Offer on iPhone 16
iPhone 16 को आप अमेजन (Amazon vs Flipkart)पर अभी बिना किसी ऑफर के सिर्फ 74,900 रुपये(iPhone 16 ki keemat) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको फीचर भी कमाल के मिल रहे हैं। वहीं हम आपको फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने इसे 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था। सेल से अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इस पर 5 हजार रुपये बचा सकते हैं। वहीं नये आईफोन की Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कंपनी कैशबैक का ऑफर भी दे रही है। जहां से आपको फोन 2 हजार रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट का फायदा दिया जा रहा है। , SBI Credit Card EMI ऑप्शन के जरिए फोन की खरीद करने पर फोन पर एक्स्ट्रा 1 हजार रुपये की छूट(iPhone 16 discount offer) पा सकते हैं। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। जो इसे बेस्ट डील बना देता है।
Flipkart Discount Offer on iPhone 16
दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट iPhone 16 को सिर्फ 69,999 रुपये में बेच रहा है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। कम कीमत में इसमें भी आपको एआई फीचर( iPhone 16 ke features) मिल रहे हैं। सेल में ये फोन लॉन्च प्राइस से भी आधी दाम में मिल रहा है। वहीं इसे 11,901 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। जो अमेजन पर मिल रही डील से बेहद बेहतरीन डील है। इतना ही नहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ऑप्शन के साथ डिवाइस पर 2 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है जो इसे और भी जबरदस्त डील बना देता है। हालांकि दोनों ही प्लेटफॉर्म एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं जहां से आप अपने पुराने फोन की कंडीशन पर एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। ऐसे में फोन की कीमत (Flipkart par iPhone 16 ke rate ) में और भी कटौती हो जाती है। फोन की बैटरी(iPhone 16 ki battrey) दमदार है।
यहां पर भी मिल रहा iPhone 16 बेहद सस्ते में
ऊपर हमने आपको आईफोन की दोनो ही सेल ऑफर के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। अगर आप बिना बैंक ऑफर के बड़े डिस्काउंट के साथ आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की सेल आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है। जहां आप बैंक ऑफर के साथ भी आपको फोन मामूली सी कीमत में मिल रहा है। फोन की खरीद करने पर आप काफी पैसों की बचत कर सकते है। इतना ही नहीं कुछ अन्य प्लेटफॉर्म भी हैं जो आईफोन 16 को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहे हैं। जो फोन पर एक्सचेंज ऑफर (iPhone 16 par exchange offer)और कीमत को बेहद ज्यादा कम कर देगा। हालांकि मुकेश अंबानी का रिलायंस डिजिटल स्टोर आईफोन 16 को 71,900 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। जबकि विजय सेल्स (iPhone 16 vijay sale discont offer)पर ये डिवाइस 73,490 रुपये में बेचा जा रहा है। आप अपने बजट के हिसाब से फोन पर मिलने वाले ऑफर स्लेक्ट कर सकते हैं।