Amazon Sale: सस्ते दाम पर घर ले आएं ये धांसू वॉशिंग मशीन, डील देख मचल जाएगा दिल

Trending khabar TV (ब्यूरो) : सर्दी के मौसम में हाथ से कपड़े धोना हर किसी के बस से बहार होता जा रहा है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह आपने अच्छे फीचर वाली फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की खरीद करें। क्या आप भी कम कीमत में मशीन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Amazon Great Republic Day Sale (amazon sale 2025)में आपको कई शानदार मशीन बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां से आप अपनी पंदस के अनुसार वॉशिंग मशीन का चयन कर सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।
टॉप-लोड और फ्रंट-लोड मशीन पर बंपर डिस्काउंट
Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत कर दी गई है। ये सेल ग्राहकों के लिए 13 जनवरी से लाइव कर दी गई थी। इस सेल के दौरान कई टॉप-लोड और फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन पर बंपर छूट कंपनी दे रही है। अपफ्रंट डिस्काउंट (Top-load and front-load machines discount offer) के अलावा कंपनी बैंक डिस्काउंट भी वॉशिंग मशीन पर दे रही है। इससे आप काफी कम कीमत पर वॉशिंग मशीन को खरीद कर अपना बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hyundai Creta Electric की करें खरीद, सिटी और हाइवे पर जमकर लगाएगी दौड़
Amazon Great Republic Day Sale
कंपनी Amazon Great Republic Day Sale के दौरान नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, ऐमेजॉन कूपन्स और एक्सचेंज (Amazon Great Republic Day Sale)ऑफर भी दे रही है। सेल के दौरान आपको वॉशिंग मशीन ही नहीं कई अन्य सामान भी बेहद कम कीमत में खरीदने काम मिल रहे हैं। इनकी खरीद करने वाले ग्राहकों को कंपनी सेलेक्टेड बैंक कार्ड 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट पाने को मौका दे रही है। इसके लिए आपको सेलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन का फायदा लेना का मौका मिल रहा है। कम कीमत पर अगर आप इन सब सामानों की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए बेहद बेस्ट डील हो सकती है।
Samsung, LG समेत दूसरे ब्रांड्स पर छूट
Amazon सेल के दौरान आप Samsung, LG और कई दूसरे ब्रांड्स की कई तरह की वाशिंग मशीन कम दाम में खरीद सकते हैं। इन सभी पर छप्परफाड़ डिस्काउंट(Samsung washing machine discount offer) दिया जा रहा है। कंपनी दावा करती है कि ये वॉशिंग मशीन कम शोर, हाई एफिशिएंसी, ऑटोमैटिक लोड लेंसर और मल्टीपल वाशिंग सेटिंग्स के साथ मिल जाती है। इसमें आपको फीचर भी मिलते हैं। कम कीमत में ये मशीन आपके काम को बखूबी आसान बना देती है। इनमें आपको खास बात तो ये मिलेंगी आप इनमें कपड़े धोने के साथ ही कपड़े सुखा भी सकते हैं। किमत की बात करते हैं तो Wi-Fi कनेक्टिविटी और 9kg कैपेसिटी वाली LG की फ्रंट-लोड फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन सेल के दौरान आपको 53,990 (Top-load and front-load machines ki keemat)रुपये से घटकर 38,990 रुपये में खरीदने को मिल रही है।
बिल्ट-इन हीटर वाली Bosch फुली ऑटोमैटिक की कीमत
Bosch की 9kg की फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन बिल्ट-इन हीटर (Bosch fully automatic price)को आप 38,900 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते है। जबकि इसका लॉन्च प्राइस 59,900 रुपये है। इसके अलाव और भी वॉशिंग मशीन कम दाम में खरीद सकते हैं। इस सेल के दौरान वॉशिंग मशीन पर 60 प्रतिशत तक की छूट(Bosch fully automatic par disount offer) दी जा रही है।