Amazon Offer : अब आईफोन 15 ले आएं फ्री में, ऐसे करें ऑफर के लिए अप्लाई
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एपल लवर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी अब आईफोन 15 को फ्री में उपलब्ध कराने का ऑफर दे रही है। अमेजन पर आपको 'गेट सेल रेडी' ऑफर में iPhone 15 का मौका मिल रहा है। इस ऑफर के तहत आप लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करके iPhone 15 (how to get iphone 15 for free on amazon spin and win game) को जीत सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी शानदार हैं। साथ ही में इस ऑफर को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत रखा जा रहा है। इस ऑफर को क्लेम करने के लिए आपको सिर्फ 'स्पिन एंड विन' गेम खेलना है।
ऐसे करें फोन के लिए ऑफर को क्लेम
इस शानदार ऑफर को कलैम करने के लिए आपको सबसे पहले अमेजन इंडिया ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको ग्रेट इंडियन फेस्टिवल बैनर पर टैप करना है। यहां पर आपको 'गेट सेल रेडी' बैनर दिखाई देगा। फिर आप 'चांस टू विन एन आईफोन 15' पर टैप करें। इसके बाद आपको (iPhone 15 मुफ़्त में कैसे प्राप्त करें) अमेजन के फन जोन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। फिर आप 'स्पिन एंड विन' गेम पर टैप करें और पहिया घुमाएं। अगर आप लकी होंगे तो आईफोन 15 जीतने के लिए लकी ड्रॉ में प्रवेश कर जाएंगे। इस तरीके से आप इस गेम को खेल कर आइफोन 15 को जीत सकते हैं।
1 अक्टूबर को होगा विनर घोषित
आपको बता दें कि अमेजन से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक (amazon offer on iPhone15) इस गेम का विनर 1 अक्टूबर, 2024 को घोषित होगा। साथ ही ये एक वन टाइम गेम है, जिसका मतलब है कि आप एक ही बार ये गेम खेल पाएंगे।
आईफोन 15 में मिलने वाले शानदार फीचर्स
आपको बता दें कि iPhone 15 में 6.1 इंच का शानदार डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। वहीं iPhone 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है। साथ ही इस फोन में (iPhone 15 specs) आपको फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 12MP का पोर्टेट कैमरा है जो लो लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है। फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो (iPhone 15 price) कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा। इस मॉडल में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलती है जिससे आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइसेस को ढूंढ सकते हैं।