Movie prime

Amazon Offer : धड़ाम से गिरे iPhone 16 Pro  के रेट, जरा सी कीमत में खरीदने का मौका

Amazon Offer on Apple iPhone 16 Pro :  आप भी आईफोन चलाने के शौकीन है और कम कीमत में अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में हम आपको बता दें की अमेजन के प्लेटफार्म पर ये धांसू फोन आपको बेहद ही कम कीमत में मिल रहा है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत के बारे में।
 
Amazon Offer : धड़ाम से गिरे iPhone 16 Pro  के रेट, जरा सी कीमत में खरीदने का मौका


 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : वैसे तो मार्केट में स्मार्टफोनो की कीमत आसमान छू रही है। जिसके चलते गरीब परिवारों के लोग फोन खरीदने में हिचकिचाहट महसूस करते है। लेकिन (Amazon offer on Apple iPhone 16 Pro)अमेजन पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर आया हुआ है। जिसमें ग्राहकों को iPhone 16 Pro बेहद ही कम कीमत में मिल रहा है। जिसे आप कम कीमत में खरीद के घर ले जा सकते हैं। और आप अपने कुछ पैसे भी आप बचा पाएगें। आइए जानते है इस जबरदस्त डिल के बारे में।

Amazon पर मिलने वाला ऑफर 


इसी बीच Amazon एक खास ऑफर दे(Amazon Offer) रहा है, जो ग्राहकों को पुराने मोबाइलों  के बदले 60,600 रुपये तक की छूट दे रही  है, जिससे नए iPhone को और भी किफायती (Apple iPhone 16 Pro specifications)बनाने में मदद मिलती है।  इस डील के साथ आप iPhone 16 Pro को सिर्फ 58,330 रुपये में अपना बना सकते हैं। 

iPhone 16 Pro का 128GB व्हाइट टाइटेनियम वैरिएंट अब Amazon पर 1,19,900 रुपये में लिस्टेड है। ग्राहक अच्छी कंडीशन में iPhone 14 Pro Max (512 GB) को एक्सचेंज करके इस कीमत को काफी कम कर सकते हैं, जिससे 53,200 रुपये तक की बचत होगी और (Apple iPhone 16 Pro kin keemat)कीमत 66,700 रुपये तक कम हो जाएगी। इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 8,370 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं, जिससे कीमत 58,330 रुपये रह जाती है।

 

 कैमरा भी शानदार 
यह डील Apple के लेटेस्ट मॉडल पर मिल रही है। iPhone 16 Pro में कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और (Apple iPhone 16 Pro ke fetures)काफी कुछ नया है। पूरी सीरीज में खास कैमरा कंट्रोल बटन के साथ एक नया गोल्ड कलर ऑप्शन भी मिल रहा है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो आज तक किसी भी iPhone पर सबसे बड़ी है।

 

A17 Pro के मुकाबले है तेज 


दोनों मॉडल पतले बेजल और 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ आते हैं। प्रो सीरीज ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और नए डेजर्ट टाइटेनियम फ़िनिश में उपलब्ध है। डिवाइस में A18 Pro चिपसेट है, iPhone 16 Pro मॉडल में 2nd GEN के 3nm ट्रांजिस्टर हैं। 6-कोर GPU A17 Pro की तुलना(Apple iPhone 16 Pro ke fetures) में ये 20प्रतीशत फास्ट है, जिसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं, जो स्पीड में 15प्रतीशत सुधार करते हैं जबकि पावर कंजम्पशन 20 प्रतीशत  कम करते हैं।

कैमरा भी है बेहद शानदार 


प्रो मॉडल के तो ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम(Apple iPhone 16 Pro price in india) में बड़ा अपग्रेड हुआ है। iPhone 16 Pro सीरीज में दूसरी पीढ़ी के क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ एक नया 48MP फ़्यूजन कैमरा है, जो 48MP ProRAW और HEIF फोटो में शटर लैग को खत्म करता है। यह 4K120 वीडियो कैप्चर का भी सपोर्ट करता है। ऑटोफोकस वाला 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP सेंसर और 120mm फोकल लेंथ वाला 5x टेलीफोटो लेंस भी है।