Movie prime

Amazon दे रहा है महा डिस्काउंट ऑफर, कम कीमत में मिल रहा iPhone 15 Pro Max 

iPhone 15 Pro Max Discount Offer : आप भी कम कीमत में  नया आईफोन (iPhone 15 Pro Max)खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेजन धमाकेदार डील लेकर आया है। ऐसे में हम आपको बता दें की इस वक्त  iPhone 15 Pro Max पर बंपर छूट मिल रही है। आप कम कीमत में फोन खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जान लें फोन के फीचर और कीमत की पूरी जानकारी खबर में। 

 
Amazon दे रहा है महा डिस्काउंट ऑफर, कम कीमत में मिल रहा iPhone 15 Pro Max 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : भारत में मोबाइल का क्रेज और मांग बढ़ती जा रही है। बढ़ती हुई मांग के साथ ही स्मार्टफोन की कीमतों में भी बढ़ोतरी नजर आने लगती है। ऐसे में आम आदमी के लिए तो स्मार्टफोन  खरीदना किसी टेढी खीर से कम नहीं है। फिलहाल हम आपको बता दें की अमेजन के प्लेटफॉर्म पर  iPhone 15 Pro Max पर तगड़ी छूट मिल रही है। इस मौके का फटाफट(iPhone 15 Pro Max discount offer) से लाभ उठा लें।

 

 

 

 


शानदार टाइटेनियम फ्रेम और ग्लास बैक

 


iPhone 15 Pro Max  भारतीय बाजार में एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो GSM, CDMA, HSPA, EVDO, LTE और 5G सहित एडवांस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 12 सितंबर, 2023 को घोषित और 22 सितंबर को रिलीज किया गया ये फोन टाइटेनियम फ्रेम के साथ ग्लास फ्रंट और बैक के साथ आता है। इसमें IP68-रेटिंग है, जो इसे 30 मिनट के लिए 6 मीटर तक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। यह नैनो-सिम, eSIM या डुअल सिम कॉन्फ़िगरेशन सहित विभिन्न सिम ऑप्शन ऑफर करता है। फोन मे (Amazon iPhone 15 Pro Max Discount Offer)आपको टाइटेनियम फ्रेम और ग्लास बैक भी शानदार दिया जा रहा है।


A17 Pro में मिलेगा पावरफुल चिपसेट


फोन में आपको   120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, डॉल्बी विजन और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच LTPO सुपर रेटिना XDR OLED  शानदार डिस्प्ले भी  मिल रहा है। फोन में  1290 x 2796 पिक्सल का शार्प Resolution है, जो सिरेमिक शील्ड ग्लास से लैस है। इसमें 3nm पर बेस्ड Apple A17 Pro चिपसेट है जो फोन को काफी जबरदस्त बना देती है। इसमें हेक्सा-कोर CPU और 6-कोर Apple GPU के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलती है। यह  फोन iOS 18 के साथ आता है। फोन में पावरफुल चिपसेट (A17 Pro chipset) भी दिया गया है। 


 


कैमरा भी जबरदस्त


अगर आप फोटो के शौकीन है ऐसे में आप अपने फोन में फोटो को सेव कर के रखना चाहते हैं हम बता दें कि iPhone 15 Pro Max में 256GB से 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है, जो फास्ट NVMe स्टोरेज टेक्नोलॉजी का यूज करता है। फोन के  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 MP वाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 12 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 12 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जो TOF 3D LiDAR स्कैनर से लैस है। फ्रंट कैमरा (iOS 18 apple intelligence)ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 12 MP वाइड सेंसर भी दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी  वाली सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट साबित होगा।  

फास्ट चार्जिंग वायर्ड


यह धांसू फोन वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3 और अल्ट्रा वाइडबैंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह वायर्ड फोन को 30 मिनट में 50 परसेंट तक की चार्जिंग करने में सक्षम है।  यह वायरलेस मैगसेफ या क्यूआई 2 चार्जिंग के साथ अपनी 4441 mAh की बैटरी को फास्ट (iPhone 15 Pro Max fast charging wayar)चार्ज करने में सहायक है। जो आपको एक बार चार्ज करने पर घंटो फोन यूज करने का मजा देता है। यह फोन  शानदार  लुक और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है।