Republic Day से पहले इन धमाकेदार स्मार्टटीवी की कीमत हुई कम, अमेजन दे रहा बंपर डिस्काउंट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अमेजन रिपब्लिक डे सेल(Smart TV Republic Day sale) से पहले आप लोगों को 55 इंच के Smart TV पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रहा है। यहां से आप बेस्ट स्मार्टटीवी बजट में खरीद सकते हैं। इनमें आपको फीचर भी मिल जाएंगे। अमेजन से इन टीवी को आप 53 हजार रुपये तक की भरी छूट के साथ मामूली सी कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि अमेजन आपको कौन-कौन से स्मार्टटीवी पर बंपर डील दे रहा है।
TOSHIBA 55 इंच C350NP Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV
तोशिबा के 55 इंच के Smart TV Republic Day (55-inch Smart TV deals)से पहले इस वक्त बड़ी छूट के साथ बेचा जा रहा है। वहीं कंपनी ने इस टीवी को 59,999 रुपये में पेश था। लेकिन अब आप इस टीवी को बेहद कम दाम में खरीद कर ले जा सकते हैं। यहां से आप इसे मात्र 33,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं जो इसे एक जबरदस्त डील बना देता है। इतना ही नहीं अगर आप इस धांसू टीवी की खरीद करते हैं तो आपको बैंक ऑफर्स के साथ भी छूट (Toshiba Smart TV discount)का फायदा दिया जा रहा है। HDFC Bank Credit Card के साथ टीवी पर 1500 रुपये और Federal Bank Credit Card के साथ 2000 रुपये की तक की बचत कर सकते हैं।
Redmi Xiaomi 138 cm (55 inch) F Series UHD 4K Smart LED Fire TV
रेडमी के इस टीवी(Redmi Smart TV offers) को कंपनी ने 54,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन Republic Day से पहले इसे बड़ी छूट के साथ बेचा जा रहा है। कम कीमत में इसमें आपको कई फीचर भी मिल सकते हैं। Republic Day से पहले टीवी पर फ्लैट 40% तक की छूट मिल रही है। ऐसे में अभी आप इस टीवी को सिर्फ 32,999 (Redmi Smart TV ki keemat)रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card के साथ 1500 रुपये और Federal Bank Credit Card के साथ 2000 रुपये की छूट का मौका आप लोगो का दिया जा रहा है। ऐसे में ये डील बेस्ट डील बन जाती है।मिल रही है। इन बैंक ऑफर्स के साथ तो ये टीवी आपको मामूली सी कीमत में मिल जाएगा। कम कीमत में ये टीवी आपको आपको पूरे सिनेमा हॉल जैसी ही फिलिंग देंगे।
Sony BRAVIA 3 Series 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV
अगर सोनी कंपनी का धांसू टीवी की खरीद करना चाहते हैं इस टीवी पर भी आपको बंपर डील दी जा रही है। ये शानदार बड़ी स्क्रीन वाला प्रीमियम टीवी है जो अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। अमेजन 42% तक की छूट इस टीवी पर दे रहा है, जिससे आप फ्लैट डिस्काउंट (Sony Bravia Smart TV discount)के साथ इसे 53 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमें भी ढेरों फीचर(Sony Bravia Smart TV ke features) मिल रहे हैं। कंपनी Sony BRAVIA 3 Series पर भी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही आपको फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए टीवी पर 2000 रुपये की छूट का मौका दिया जा रहा है। सस्ते से दाम में ये टीवी आप लोगो के लिए बेस्ट हो सकता है।