Movie prime

AC Tips: गर्मियों में एसी यूज करने से पहले करें ये काम, वरना जेब पर पड़ेगा भारी

AC Cleaning Guide : गर्मियों में क्या आप भी  AC यूज कर  करने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको एसी यूज करने  पहले कुछ जरूरी (AC Maintenance Tips) काम करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप बिना किसी परेशानी के एयर कंडीशनर यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
AC Tips: गर्मियों में एसी यूज करने से पहले करें ये काम, वरना जेब पर पड़ेगा भारी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : गर्मी आने से पहले एसी यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी हो जाता है। अगर आप भी गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर यूज करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप एसी से जुड़ी (AC Cleaning Guide) समस्याओं को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

एसी गंदा होने पर होने वाली परेशानी 

कम ठंडक: सर्दी आने पर एसी का यूज कम हो जाता है। ऐसे में काफी समय तक यूज न होने पर AC के अंदर धूल और बैक्टीरिया के कण जमा हो जाती हैं। जो यूज करने के दौरान ठंडक (AC Cooling Issues) कम देने लगता है।  
पावर कंजप्शन बढ़ना: काफी समय से यूज ना करने पर एसी का फिल्टर (Summer AC Preparation) में ब्लॉकेज होने जैसी समस्या आ जाती है। ऐसे में एसी गंदा हो जाता है। जिस वजह से AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, जिससे बिजली का खर्चा बेहद ज्यादा आने लगता है। जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

 टेक्निकल फाल्ट
कई महीनों तक AC बंद रहने की वजह से तारों में टूट-फूट या पाइप में ब्लॉकेज हो सकती है, जिससे कूलिंग (Power Consumption AC) सिस्टम बिगड़ सकता है। लंबे समय तक यूज में ना लेने के  बाद एसी में गंदगी जमा  हो जाती है। ऐसे में आपके एसी  की एयर क्वालिटी भी खराब हो सकती है और इससे निकलने वाली हवा में धूल और बैक्टीरिया हो सकते हैं।
गर्मियों में यूज करने से पहले  करें ये काम 


कवर हटाएं
अगर आपने भी सर्दियों में एयर कंडीशनर (AC Drainage Cleaning) को कवर करके रखा था, तो सबसे पहले इसे हटाकर बाहर की धूल को अच्छे से क्लीन करें। वहीं आपको एसी की  सफाई करने से पहले इसका  प्लग निकाल देंना चाहिए। एसी के फिल्टर की सफाई करते समय यह ध्यान रखें की मेन स्विच ऑफ हो।  


फिल्टर की सफाई करें
अगर आपको एसी ज्यादा गंदगी वाला है तो आपको इसे साफ करने के लिए हल्के डिटर्जेंट या ब्रश का यूज करना चाहिए। वहीं आप पावर ऑफ करने के बाद AC के फिल्टर (AC Filter Cleaning,) को निकालें और पानी से अच्छे से धो लें। पूरी तरह से सूखने के बाद ही इसे वापस AC में फिट करें। ऐसे में ये गर्मी (AC Efficiency Tips) के मौसम में ठंडी हवा देने  लगेगा। 

ड्रेनेज पाइप क्लीन करें
 इसके बाद ड्रेनेज पाइप को साफ करें। इसमें धूल और (AC Outdoor Unit Cleaning) गंदगी जमा हो सकती है। अगर पाइप ब्लॉक होती है तो AC पानी को हवा के साथ कमरे में फेंकने लगता है। इसलिए पाइप को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।

 

आउटडोर यूनिट की सफाई करें 
 सबसे एंड में आउटडोर यूनिट को हल्के पानी के प्रेशर (Air Conditioner Problems) से धोएं ताकि धूल और गंदगी साफ हो जाए। इसके बाद यूनिट के फिन्स को ब्रश या मुलायम कपड़े से क्लीन करें ताकि एयरफ्लो सही से बना रहे।