7 Seater Car: ये हैं भारत की जबरदस्त पैसा वसूल SUV कार, कीमत केवल 6 लाख से शुरू
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आज के समय में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइज SUV की डिमांड में लगातार भारी बढ़ोतरी हो रही है। बड़ी बड़ी कंपनियों के नए जबरदस्त मॉडल आए दिन मार्किट में दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को पहले के मुकाबले अब काफी बेहतरीन ऑप्शन (cheapest SUV cars) मिल रहे हैं। इसी वजह से कार बाजार में काफी तगड़ा मुकाबला होने लगा है। अब फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी ऐसी 7 सीटर कार खरीदने का मन बना रहे जो बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ तगड़े फीचर्स भी ऑफर करे तो ये खबर आपके काम कई है। आइए विस्तार से नजर डालते है ऐसी 3 जबरदस्त एसयूवी पर-
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा का जलवा भारतीय कार बाजार में अभी तक कायम है। यह बेस्ट सेलिंग SUV भी है जो अपने डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में ग्राहकों को खूब लुभा रही है। क्रेटा का डिजाइन बेहद स्टाइलिश (Hyundai creta price) और स्पोर्टी है, जबकि इसका इंटीरियर प्रीमियम होने के साथ-साथ फीचर्स लोडेड भी है। इसके स्टेयरिंग पर Paddle Shift मिल जाते हैं जो ड्राइविंग को आसान बना देते हैं।
Nissan Magnite Facelift की लुक आई सामने , जानिए क्या हुए है अपडेट
इसमें क्रूज़ कंट्रोल मिलता है जिसकी मदद से हाईवे पर ड्राइव करने में आपको मज़ा आएगा। इसमें बढ़िया स्पेस मिल जाता है। लंबी दूरी के लिए यह एकदम बढ़िया एसयूवी है। इसमें 1.5L MPi पेट्रोल इंजन, 1.5L U2 CRDi डीजल और 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (Hyundai creta features) के ऑप्शन मिलते।
Maruti Jimny
बेस्ट SUV की कटेगरी में मारुति सुजुकी Jimny को हमने शमिल किया है क्योंकि यह एक लाजवाब गाड़ी है। इसकी कीमत ज्यादा है इसलिए इसकी बिक्री थोड़ी (Maruti Jimny price) कमजोर है। लेकिन यह प्रोडक्ट काफी अच्छा है। Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है जो 105 PS की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
एक लीटर में Jimny 16.94kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है। Maruti Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है। ऑन रोड के साथ ऑफ पर यह बेस्ट SUV है। अगर आपके पास बजट की कोई समस्या नहीं ही तो यह मॉडल आप चुन सकते हैं। फिलहाल इस गाड़ी पर काफी अच्छा डिस्काउंट (Maruti Jimny features) ऑफर किया जा रहा है।
Nissan Magnite Facelift की लुक आई सामने , जानिए क्या हुए है अपडेट
Tata Punch
टाटा पंच में क्वालिटी भले ही बहुत अच्छी ना हो, लेकिन इसमें मजबूती तो मिलती ही है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पंच अपनी जगह बना चुकी है। पंच अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी SUV है जिसके डोर्स 90 डिग्री तक खुलते हैं। इतना ही नहीं इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 86 PS की पावर (Tata Punch features) और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 20.1 KM/L की माइलेज ऑफर करती है। यह एक मजबूत गाड़ी है और इसमें सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं।पंच की एक्स-शरूम कीमत (Tata Punch price) 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है।