Movie prime

5G Smart phone : मामूली सी कीमत मे मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन,फीचर्स बना देंगे दीवाना 

5G Smart phone :  अगर आप भी बेहद कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश मे हैं तो ऐसे में आज  हम  आपको ऐसे टॉप 3 फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन फोनो में अलग-अलग प्राइस के साथ-साथ सेगमेंट और धांसू  फीचर वाले फोन  भी शामिल है। जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इन फोन्स की कीमत और फीचर के बारे में। 
 
5G Smart phone : मामूली सी कीमत मे मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन,फीचर्स बना देंगे दीवाना 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : आए दिन कंपनी अपने एक से बढ़कर एक  स्मार्टफोन (5G Smart phone) मार्केट में लॉन्च करती है। ऐसे में हम आपको बता दें की कंपनी ने अपने  तीन ऐसे 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए है। जिनकी कम कीमत के साथ-साथ आपको इन फोन्स में आपको प्रीमियम फोन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलगें।  हम आपको बतातें है की कौन-कौन से ब्रांड के फोन  इस लिस्ट में शामिल है।

 


Smartphone under 15k


स्मार्टफोन मार्केट में आए दिन नए फोन लॉन्च होते रहते हैं,जिसमें अलग-अलग प्राइस(5G Smart phone ke price) सेगमेंट और फीचर के फोन शामिल होते हैं। अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हैं, जिनकी कीमत तो कम हो लेकिन इनके फीचर्स प्रीमियम लेवल के होते हैं। हम यहां 3 ऐसे फोन लिस्ट रहे हैं, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है। इस लिस्ट में रियलमी, ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

 

Realme C63 की कीमत जानें


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Realme C63 5G  के फोन का है, जिसे इस साल अगस्त में मार्केट में पेश किया गया था। इस फोन की कीमत (5G Smart phone ke keemat) लगभग 10,999 रुपये तय की गई है। फीचर्स की बात करें तो  इस फोन में आपको 6.67-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है,  जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है।

इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम (Realme C63 ks ram)की सुविधा भी दि मिलती है । कैमरे की बात करें तो इस फोन में  32MP का रियर सेंसर और 8MP का फ्रंट सेंसर  है।  इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W तक की रेट से चार्ज किया जा सकता है।

Oppo K12x की शानदार डिस्पले 


Oppo K12x 5G में आपको 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता(Oppo K12x ki dispalye) है जिसमें 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का  रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, जिसमें 256GB स्टोरेज और 8GB तक रैम भी शामिल है।

 


कैमरा भी है बेहद खास 


इस फोन के कैमरा के फीचर के बारे में बात करें तो इस फोन में 32MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जो आपके सेल्फी लेने (Oppo K12x ke cemra fetures)के लिए भी बेहतर है। ओप्पो इस फोन में आपको K12x 5G में  8MP का फ्रंट कैमरा और 5100mAh की पावरर फुल  बैटरी भी  मिलती है। इस शानदार फोन की कीमत लगभग 12,999 रुपये तय की गई है।

Vivo T3x6 72-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले 


इस लिस्ट में तीसरा फोन वीवो T3x 5G है, जिसे इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 14, 499 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस में 6.72-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले में (Vivo T3x6 ki display)आपको दिया गया है जिसमें 1हजार  निट्स की पीक ब्राइटनेस और  120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है।


स्नैपड्रैगन प्रोसेसर


प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर (Vivo T3x6 ks prosser)दिया गया है, जिसमें  256GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB तक की रैम की सुविधा मिलती है। Vivo T3x 5G में आपको दो 50MP कैमरे दिए गए हैं। वहीं कंपनी ने फ्रंट में  8MP का सेंसर को जोड़ा है। इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है।