{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Wedding Location : प्री-वेडिंग शूट को और भी खास बना देती है पुष्कर की ये जगहें, यादगार बन जाएंगे लम्हें

Wedding Photoshoot : इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अगर आप भी शादी के लिए प्री वेडिंग शूट के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो भारत की ये जगहें आपके लिए बेहतरीन होने वाली है। जो आपके हर एक लम्हें को यादगार बना देगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  आज के समय में शादी से पहले प्री वेडिंग शूट कराना एक फैशन बन गया है। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां कि खूबसूरत जगहों पर कपल्स वेडिंग फोटोशूट (azmer ka famous pre wedding destination)के लिए हर साल आते हैं।ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से पुष्कर की ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां से सूर्यास्त का नजारा देखने लायक होता है।यहां कई (azmer mein ghumne ki jagah)और जगहें भी है। आइए विस्तार से जानते हैं इन जगहों के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

पुष्कर का रोज गार्डन 


आपको बता दें कि पुष्कर का रोज गार्डन प्री-वेडिंग के लिए फेमस प्लेस है ।इसके अलावा पुष्कर (azmer mein kahan pr shadi karein)से कुछ दूरी पर स्थित किशनगढ़ किला एक शाही माहौल (Pre wedding point)प्रदान करता है। ऐसे में यहां पर दीवारों से दिखने वाले मनोरम दृश्य प्री-वेडिंग के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। 

 

किशनगढ़ का डंपिंग यार्ड 


इसके अलावा आप चाहे तो किशनगढ़ का डंपिंग यार्ड में प्री-वेडिंग फोटोशूट (pre wedding photoshoot ke liye famous jagah)के लिए जा सकते है। यहां संगमरमर को काटने से निकलने वाले पाउडर की परत जमने से  बिल्कुल बर्फ जैसा लगता है।

 

अरावली की पहाड़ियां


इसके अलावा भी यहां कई और खास जगहें है जो प्री-वेडिंग शूट के लिए(rose garden mein pre wedding photoshoot)काफी फेमस है। अजमेर में अरावली की पहाड़ियों पर स्थित तारागढ़ किला प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए अच्छी लोकेशन है। यहां किले की बनावट देख कपल्स का दिल जीत लेते हैं।