Nightlife का मजा लेने वाले के लिए नोएडा के ये क्लब हैं बेस्ट, फ्री मिलती है एंट्री
Best Nightlife In Noida - भागदौड़ की इस जिंदगी में ज्यादातर लोगों को दिन में पार्टनर और दोस्तों के साथ एंजॉय करने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में लोग नाइटलाइफ एंजॉय (best nightclubs in noida) करना पसंद करते हैं। अगर आप पार्टी के लिए बेस्ट जगहें ढूंढ़ रहे हैं तो हम आपको नोएडा के उन क्लब (noida famous places) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फ्री एंट्री मिलती है। आइए जानते हैं -
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नाइटलाइफ की बात आती है तो यह भारत में काफी कम देखा जाता है। अब धीरे-धीरे इसका ट्रेंड बढ़ रहा है। आजकल के युवा नाइट लाइफ को एंजॉय करना पसंद (Nightlife places in India) कर रहे हैं। वो गाना तो 'आपने सुना ही होगा कि अपना हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो' क्योंकि जिंदगी के सफर का पता नहीं कब खत्म हो जाए। वैसे देखा जाए तो देश के कुछ चुनिंदा ही शहर है जहां नाइटलाइफ एंजॉय (Best Nightlife places) की जा सकती है। क्योंकि कई शहर अंधेरा होने के बाद अपनी तमाम गतिविधियां बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से लोग चाहकर भी नाइटलाइफ एंजॉय नहीं कर पाते। हालांकि कुछ ऐसे शहर भी हैं, जहां रात में भी जिंदगी नहीं रुकती।
और यह बात किसी से नहीं छिपी है कि पर्यटन के लिहाज से यूपी के नोएडा शहर की नाइटलाइफ (Noida Nightlife) काफी फेमस है। लोग मौज-मस्ती करने के लिए यहां दूर- दूर से आते हैं। यहां बहुत सारे क्लब और रेस्टोरेंट हैं, आप आपने पार्टनर और दोस्तों के साथ पूरी रात पार्टी कर सकते हैं, जो लोग डांस पार्टीज-लाइव बैंड और डीजे नाइट का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, वो नोएडा के क्लबों (Best nightclubs in Noida) में आना पसंद करते हैं।
Petrol-Diesel कि कीमतें होने वाली हैं कम, गाडी चालकों के लिए राहत भरी खबर! जानिए इसका कारण
अगर आपका बजट कम है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको नोएडा के उन क्लबों (Noida nightlife places) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने के लिए आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। यहां लोगों के लिए एंट्री एकदम फ्री है। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि यहां लोग कम आते हैं या इनका बोलबाला नहीं है बल्कि ये नोएडा के बेस्ट क्लब्स (noida best night clubs) हैं, जहां रात के 12 बजते ही पूरा माहौल एकदम बदल जाता है।
नोएडा पब एक्सचेंज
दिल्ली के युवाओं के बीच नोएडा का पब एक्सचेंज क्लब (Pub Exchange Club) काफी ज्यादा पॉपुलर है। सेक्टर 18 में स्थित यह क्लब दिल्ली एनसीआर का बेस्ट क्लब माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऐसा पहला क्लब है, जो स्टॉक एक्सचेंज की तरह वर्क करता है। इसकी खासियत यहां मिलने वाली अलग-अलग वैरायटी (Noida night clubs entry fee) की शराब है। इतना ही नहीं, यहां का लाइव बैंड जबरदस्त है। इसे सुनने के बाद शायद ही आपको यहां से लौटने का मन करे।
Petrol-Diesel कि कीमतें होने वाली हैं कम, गाडी चालकों के लिए राहत भरी खबर! जानिए इसका कारण
नोएडा पब एक्सचेंज (Noida Pub Exchange) में आप अपने पार्टनर के साथ दिल खोलकर नाच-गा सकते हैं। आपको बता दें कि इस पब में डेथ फ्रैपे-वॉटरमेलन पैशन फ्रूट मजेटो और शर्ली टेंपल ड्रिंक की खूब डिमांड है। यह क्लब दोपहर 12:30 बजे खुलता है। यहां आप रात के 12 बजे तक नाइटलाइफ एन्जॉय (Noida nightlife) कर सकते हैं, वो भी एकदम मुफ्त।
द आयरिश हाउस
द आयरिश हाउस नोएडा (The Irish House Noida) के सबसे पॉपुलर क्लबों में से एक है। इसका डिजाइन एकदम विदेशी क्लब को मैच करते हुए बनाया है। यहां की कांच की रंग-बिरंगी खिड़कियां, दरवाजे और इंटीरियर बहुत ज्यादा खूबसूरत है। हालांकि, पहली बार में आप यहां जाने का आइडिया ड्रॉप कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपको काफी महंगा (UP best nightlife places) लग सकता है। लेकिन बता दें कि यहां रात होते ही एंट्री फ्री है।
इतना ही नहीं, यहां का यूरोपीय-अमेरिकी और कॉन्टिनेंटल फूड काफी दिलचस्प है। यही नहीं, शाम के 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक इस क्लब में ड्रिंक्स पर कुछ स्पेशल ऑफर (nightclubs in Delhi NCR) चलते हैं, जिसका आप जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।
Gold Silver Price: सोना-चांदी के भावों में नहीं आया बदलाव, खरीदारों के लिए सुनहरा मौका
ब्लू क्लब और लाउंज
कॉकटेल पार्टीज के शौकीन लोगों के लिए ब्लू क्लब (Blue Club Noida) और लाउंज किसी जन्नत से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको ड्रिंक्स की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। ब्लू क्लब और लाउंज नोएडा सेक्टर 18 का बेस्ट क्लब है। पार्टनर के साथ रोमांटिक नाइट आउट (romantic night out) के लिए भी यह क्लब काफी अच्छा है।
यहां आकर आप मुगलई डिशेज ट्राई कर सकते हैं। क्लब में स्टाइलिश फर्नीचर के साथ इंडाेर और आउटडोर सिटिंग (nightclubs in gurgaon) की भी तगड़ी व्यवस्था है। अगर आपका बजट ठीक-ठाक है, तो दो लोग कुल 1800 रूपए में पूरी रात एन्जॉय कर सकते हैं।