Railway : क्या बंद हो जाएगी ये ट्रेन, 1893 में हुई थी शुरू
हमारे देश में रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है और देश में बहुत सारी ट्रेने ऐसी है जो कई दशकों से लगातार चल रही है | ऐसी ही एक ट्रेन ये भी जो कोलकाता में 1893 से चल रही है , किसी समय इस ट्रेन पर चढ़ने के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगती थी और आज ये ट्रेन बंद होने की कगार पर है | आइये जानते हैं इस ट्रेन के बारे में
TrendingKhabar TV, Delhi : आज देश में सेमि स्पीड ट्रेने लगातार बढ़ती जा रही है , वन्दे भारत जैसी ट्रेने लगातार और बहुत तेज़ी से यात्रियों को एक से दूसरी जगह पहुंचा रही है | पर आज हम बात कर रहे है कोलकाता में किसी समय चलने वाली ट्राम ट्रेन के बारे में | किसी समय ऐसी ट्रेनों का पूरा जलवा होता था और लोग इन ट्रेनों में चढ़ने के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगा लेते थे पर आज ऐसी ट्रेने अपने अस्तित्व को बचाने का प्रयास कर रही है
कोलकाता ट्राम सिस्टम
कोलकाता के ट्राम सिस्टम का इतिहास बहुत पुराना है | ये कोलकाता के इतिहास का एक अटूट हिस्सा है | कोलकाता में ये ट्राम सिस्टम लगभग 151 साल पहले शुरू हुआ था जो अब बंद होने की कगार पर आ गया है | ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे है जो इस ट्राम को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है |
20KM है स्पीड
कोलकाता ट्राम की पहचान थी इसके नीलोर सफेद रंग की पट्टियां, साथ में पीले रंग की छत | यह ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी | शहरी यात्रियों के लिए ये सबसे सुरक्षित और सबसे किफायती यातायात साधन था |