{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Railway station : देश का ऐसा रेलवे स्टेशन, जहाँ से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है विदेश 

देश में हज़ारों रेलवे स्टेशन है और बहुत सारे रेलवे स्टेशन ऐसे है जो बहुत ख़ास है , आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जहाँ से विदेश सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है और यात्री यहां से आराम से जा सकते हैं | आइये जानते है कौनसा है ये रेलवे स्टेशन | 
 

TrendingKhabar TV, Delhi : आज देश में रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है और ये लगातार फैलता जा रहा है | देश में बहुत सारे रेलवे स्टेशन ऐसे भी है जो दूसरे देशों की सीमाओं पर है यानि वहां से पड़ोसी देश काफी नज़दीक पड़ते हैं | आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप आप पैदल उत्तर कर विदेश जा सकते हैं, हम बात कर रहे हैं अररिया के जोगबनी स्टेशन की, ये स्टेशन Nepal के बॉर्डर पर है और आप यहां से पैदल ही नेपाल जा सकते हैं |

Weekend Trip : शॉर्ट ट्रिप के लिए दिल्ली की ये डेस्टिनेशन है एकदम बेस्ट, फटाफट बना लो घूमने का प्लान


बिहार में है रेलवे स्टेशन


 अररिया का जोगबनी स्टेशन बिहार राज्य में है और ये नेपाल के बॉर्डर पर है | यहाँ से नेपाल इतने नज़दीक है की आप पैदल ही नेप्ला तक जा सकते हैं | हम आपको बता दें की नेपाल जाने के लिए किसी भी तरह के वीज़ा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती |