{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Parenting Tips : बच्चों को सिखाएं मनी मैनेजमेंट के ये आसान तरीके, जिंदगी में नहीं करना पड़ेगा उनको मुश्किलों का सामना

Child Care Tips : पैसे बचाने की आदत जिंदगी में कितने फायदे देती है यह बात एक उम्र के बाद हर कोई समझ जाता है लेकिन अगर मां-बाप बच्चों को बचपन से ही इसकी (money management) अहमियत का अहसास करा देते हैं तो उन्हें आगे चलकर कई मुश्किलों का सामना नहीं पड़ता है। आज हम आपको बच्चों के लिए मनी मेनेजमेंट के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बच्चों को गलत चीजों पर टोकना और उन्हें सही राह दिखाना मां-बाप का ही काम होता है। अगर आपके बच्चे अभी से ही फिजूल के खर्च में पैसे उड़ा देते (how to teach your child for Savings money) हैं, तो यह धीरे-धीरे उनके अंदर आदत बन जाती है और फिर बड़े होकर इसे संभालना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप उन्हें अभी से ही मनी मेनेजमेंट करना सिखा सकते हैं। आइए जानते हैं। इस बारे में। 


बच्चों को लाकर दें गुल्लक 


यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पैसों की बचत करें, तो आपको सबसे ज्यादा इस बात को जानना जरूरी होता है कि आप उसे एक गुल्लक लाकर दें। ऐसा करने से बच्चों के पास (Money Management for Kids) जब भी पैसे आएंगे वह फिजूल खर्च करने के बजाय गुल्लक में डाल देगा। 

 


 बच्चों को दें टास्क 


आपको हमेशा ही अपने बच्चों को टास्क देते रहना चाहिए। मान लिजिए कि अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो आप उस काम को अपने बच्चों से करा सकते हैं। जब बच्चे (bachoo ko paiso ki kadar karna kese sikhay) काम पूरा कर दे, तब आप उन्हें पिग्गी बैग में पैसे डालने के लिए कुछ पैसे दे सकते हैं। ऐसा करने से बच्चों को लगेगा कि थोड़े पैसे के लिए भी कितना काम करना पड़ता है। 

 


बच्चों के सामने भूलकर भी न करें दिखावा 


आपको कभी भी अपने बच्चों के आगे किसी चीज का दिखावा नहीं करना चाहिए या फिर उन्हें यह नहीं बताना चाहिए कि आपके पास पैसों की कमी नहीं है। क्योंकि ज्यादातर देखा (money management ke tarike) जाता है कि पेरेंट्स बच्चों के सामने पैसों की बरसात करते हैं और बार-बार एक ही बात कहते हैं कि आपके पास पैसों की कमी नहीं है, तो इससे बच्चा बिगड़ने लगता है और वह बिना सोचे समझे पैसे खर्च करता है। 

 


उदाहरण देकर समझा सकते हैं पैसों की वेल्यू


अगर आप किसी टूर पर जा रहे हैं और रास्ते में आपको अगर भिखारी या कोई ऐसा इंसान दिख जाए, जो पैसे के लिए भटक रहा हो, तो आप उसका उदाहरण देकर अपने बच्चों को पैसों (Parenting ke asan tarike) की वेल्यू समझा सकते हैं कि पैसे नहीं होने पर इंसान की ऐसी हालत हो जाती है। 

 


खेल-खेल में सिखाएं बच्चों को मनी मेनेजमेंट 


आपको बता दें कि यदि आप अपने बच्चों को 1 महीने में 200 रुपये देते हैं, तो आप उसके साथ एक गेम खेल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बच्चे को कहना होगा कि अगर वह (Parenting Tips for child) बचत में 150 रुपये पूरे महीने में बचा लेते हैं, तो आप उन्हें 20 एक्स्ट्रा देंगे। और अगर वह पैसे नहीं बचा पाता है तो आप उसके पास से 20 रुपये ले लेंगे। ऐसा करने से आपका बच्चा पैसे बचाने लगेगा। इन सभी टिप्स को ध्यान में रखकर आप हर महीने अपने बच्चों को मनी मैनेजमेंट सीखा सकते हैं।