{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Liquor Fact : इस समय पर भूलकर भी न करें शराब का सेवन, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Alcohol Fact : शराब का सेवन करना सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक होता है। इसके बावजूद भारत समेत दुनिया भर में लोग शराब पीते हैं किंतु अधिकतर लोग शराब पीने के सही  (alcohol disadvantages) तरीके के बारे में नहीं जानते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग खाली पेट शराब का सेवन करते हैं जिसका असर उनकी सेहत पर दिखाई देता है। ऐसे में आज हम आपको खाली पेट शराब पीने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब का सेवन करना सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। ऐसे में कुछ लोग इस नुकसान हो और ज्यादा बढ़ा लेते हैं क्योंकि वो कुछ ऐसी (liquor drinking tips) गलतियां कर देते हैं जोकि उन्हें शराब का सेवन करते वक्त नहीं करनी चाहिए थी। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि पेट भर के खाना खाने के बाद शराब पी तो नशा कम होगा और बुरा असर नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इस बात की सच्चाई के बारे में।


शुगर की बढ़ा सकती है परेशानी


एक रिसर्च के अंदर पया गया कि खाली पेट शराब का सेवन करने से आपको कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शराब पीना भी सेहत (how wine react) के लिए काफी ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है। वहीं दूसरी ओर जब आप शराब का सेवन करते हैं तो उसका कम प्रतिशत मुंह और जीभ की छोटी रक्त वाहिकाओं पर जाता है। जिसके बाद जब कभी भी आप शराब का सेवन करते हैं तो 20 प्रतिशत तक रक्त में अवशोषित हो जाती है। जिसके बाद जब शराब छोटी आंत की ओर जाती है तो बाकी की 75 से 85 प्रतिशत रक्त प्रवाह में मिल जाती है। आपको बता दें कि रक्त प्रवाह शराब को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचने से बचाता है।  

 


छोटी आंत को कर देती है प्रभावित


किसी का भी शरीर शराब को किस तरीके से हैंडल करता है ये पूरी तरीके से आपके खाने के ऊपर र्निभर करता है। वहीं दूसरी ओर छोटी आंत शराब को काफी (side effects of alcohol) जल्दी घूला लेती है। शराब पेट में जितनी देर तक रहती है वह उतना ही धीमे अवशोषित होती है। भोजन शराब को शरीर में जाकर आपकी छोटी आंत में जल्दी जाने से रोकता है। जब पीने से पहले आपके पेट में भोजन होता है तो शराब धीरे-धीरे अवशोषित होती है।

 


करना पड़ सकता है इन मुश्किलों का सामना


जब आप खाली पेट शराब का सेवन करते हैं तो यह शराब जल्दी छोटी आंत में चली जाती है। यहां पहुंचकर इसका ज्यादतर हिस्सा रक्त प्रवाह में अवशोषित हो जाता है। साथ ही में खाली पेट बहुत कम मात्रा में शराब पीना चिंता का प्रमुख कारण नहीं होता है, लेकिन (खाली पेट शराब से होने वाले नुकसान) अगर आप खाली पेट ही तेजी से और अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लेते हैं तो ये आपके लिए काफी ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है। साथ ही में आपको कुछ मामलों के अंदर शरीर का कोई पार्ट डैमेज भी हो जाता है और यहां तक कि मरीज की जान पर भी बन सकती है। खाली पेट शराब पीने से आपको हैंगओवर के आमतौर पर हानिरहित लेकिन अप्रिय दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं।

 


पल्स रेट को कर देती है कम


शराब को लेकर आपको यहीं बात कहीं जाती है कि अगर आपके पेट में खाना नहीं हैं और आप खाली पेट शराब का सेवन गलती से भी न करें। वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ है क्योंकि ऐसा करने से ये सीधा आपकी ब्लड स्ट्रीम में जाती है। साथ ही साथ खाली पेट शराब का सेवन करने से आपके शरीर की पल्स रेट भी गिर जाती है और ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे हो जाता है।