{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Korba Tourist Places: इस गुलाबी ठंड में कोरबा की ये खूबसूरत जगहें जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेगा अलग अनुभव

Korba tourist spots: कभी-कभी हमें अपनी भागती दौड़ती लाइफ में कुछ नया देखने का, खुद को प्रकृति से जोड़ने का मन करता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कोरबा, जो अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए खूब जाना जाता है। आप वहां घूमने के लिए जा सकते हैं। वहां पर घूमने के लिए कई पर्यटप स्थल है। आइए जानते हैं  आखिर कोरबा में घुमने की जगह कौन कौन सी है।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  अक्सर लोग अपने काम से फ्री होकर कहीं घूमने का प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गुलाबी ठंड में कहीं घूमने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कोरबा (natural beauty of Korba)में कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं। यहां पर अक्सर लोग खुशी के मौके पर मस्ती और पिकनिक पार्टी के मूड में होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कोरबा में घूमने की कौन-कौन सी जगहें हैं, जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं।

कनकी का नजारा


कनकी की खासियत यहां का प्राचीन कनकेश्वर महादेव( Korba me ghumne ki jagah) मंदिर है। आपको बता दें कि इस मंदिर की काफी धार्मिक मान्यता है और यहां भगवान भोलेनाथ का स्वयंभू शिवलिंग स्थित है।यहां पर देखने लायक कई जगहें हैं।


देवपहरी जलप्रपात की खासियत


आपको बता दें कि यह जलप्रपात चोरनई नदी से बना है और इसे गोविंद झूला (tourist attractions in Korba)के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है।यह सुदर तो है ही लेकिन अगर आप चाहे तो यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियाँ भी कर सकते हैं।


केंदई जलप्रपात क्यों है फेमस


केंदई जलप्रपात पिकनिक और एडवेंचर प्रेमियों के(Kendai Falls kha hai) लिए एक स्वर्ग है। ये बहुत ऊंचा होता है। बता दें किजलप्रपात की (places to explore in Korba)सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है जो की हरे भरे हरियालियों के बीच बसी हुई है।